हैदराबाद : YSR कांग्रेस पार्टी नेता रघुराम राजू के आवास व कार्यालयों पर CBI ने मारा छापा

सीबीआई की यह कार्रवाई 2655 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से संबंधित है.

सीबीआई की यह कार्रवाई 2655 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से संबंधित है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
हैदराबाद : YSR कांग्रेस पार्टी नेता रघुराम राजू के आवास व कार्यालयों पर CBI ने मारा छापा

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता रघुराम कृष्णम राजू के आवास व अन्य दो स्थानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो जांच कर रही है. सीबीआई की यह कार्रवाई 2655 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले से संबंधित है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई की छापेमारी हैदराबाद में दो आवासों और चार कार्यालयों में चल रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दो बहनों के साथ रेप मामले में नारायण साई को उम्र कैद की सजा, 1 लाख का जुर्माना

Source : News Nation Bureau

hyderabad telangana cbi YSRCP Fraud case Raghuram Krishnam Raju
      
Advertisment