तेलंगाना में मुस्लिम को आरक्षण बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी, विरोध कर रहे BJP के पांच विधायक सदन से निलंबित

विधानसभा सत्र के पहले तेलंगाना कैबिनेट ने शनिवार को मुस्लिमों को आरक्षण बढ़ाने वाले बिल को पास कर दिया है।

विधानसभा सत्र के पहले तेलंगाना कैबिनेट ने शनिवार को मुस्लिमों को आरक्षण बढ़ाने वाले बिल को पास कर दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
तेलंगाना में मुस्लिम को आरक्षण बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी, विरोध कर रहे BJP के पांच विधायक सदन से निलंबित

तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (फाइल फोटो)

विधानसभा सत्र के पहले तेलंगाना कैबिनेट ने शनिवार को मुस्लिमों को आरक्षण बढ़ाने वाले बिल को पास कर दिया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में मुसलमानों के लिए 12 प्रतिशत और अनुसूचित जातियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। 

Advertisment

रविवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी ने इसका जोरदार विरोध किया, जिसके बाद 5 विधायकों को सदन से सस्पेंड कर दिया गया। बीजेपी के विधायक जी किशन रेड्डी ने कहा, 'तेलंगाना सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।'

चुनाव के समय पार्टी ने प्रदेश के मुसलमानों के हित में आरक्षण बढ़ाने को कहा था। 2014 के चुनाव के समय किए गए इसी घोषणा को पूरा करते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति इस बिल को मंजूरी दी है।

और पढ़ें: फोन पर दिया था महिला को 'तीन तलाक', घर पहुंची तो एसिड से झुलसाया

विधानसभा सत्र और बीजेपी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूरे राज्य और राजधानी हैदराबाद में सुरक्षा चाक-चौबंद की है। पुलिस ने माहौल को देखते हुए कई लोगों को शक के बिना पर हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

और पढ़ें: मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, कई विमानों को अगवा किए जाने की आशंका

Source : News Nation Bureau

telangana Muslims Reservations telangana cabinet
      
Advertisment