पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर छाई हुई है. इस हमले के बाद पाकिस्तान की चौतरफा कड़ी निंदा हो रही है. इसी बीच टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा को लेकर बीजेपी विधायक ने विवादित बयान दिया है. तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक ने टेनिस स्टार को 'पाकिस्तान की बहू' कहते हुए मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से उन्हें ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाने का आग्रह किया है. राजा सिंह ने कहा, 'सानिया ने भारतीय होने का दावा किया क्योंकि उन्होंने एक पाकिस्तानी से शादी की. तेलंगाना के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया जाए. पीवी सिंधु और सेना नेहवाल जैसे किसी भी स्थानीय खिलाड़ी को राजदूत बना दें.' तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने जुलाई 2014 में सानिया मिर्ज़ा को राज्य का ब्रांड एंबेसडर नामित किया था. इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सानिया मिर्ज़ा ने एक पोस्ट किया था.
सानिया मिर्जा ने लिखा कि यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जो सोचते हैं कि बतौर सेलीब्रिटी हमें किसी होने वाले हमले को लेकर ट्विवटर, इंस्टाग्राम सहित पूरे सोशल मीडिया पर आलोचना करनी चाहिए. इसके साथ ही सानिया मिर्जा ने लिखा कि हम सेलिब्रिटियों को आखिर अपनी देशभक्ति सोशल मीडिया पर साबित करनी चाहिए. क्या यह सिर्फ इसलिए होना चाहिए क्योंकि हम सेलीब्रिटी हैं और आप एक ऐसे हताश लोग हैं, जिन्हें अपना गुस्सा उतारने के लिए कोई शख्स नहीं मिलता और आप ज्यादा नफरत फैलाने के लिए प्रत्येक अवसर को भुनाते हैं.
और पढ़ें: Pulwama Attack: सानिया मिर्जा ने कहा कुछ ऐसा हो गई ट्रोल, जानें क्या कहा टेनिस स्टार ने
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सानिया मिर्ज़ा को ट्रोल किया गया हो. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से शादी के बंधन में बंधने के बाद अक्सर लोग उन्हें निशाने पर ले चुके है. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले सानिया मिर्जा के मां बनने पर भी लोगों ने उनपर निजी हमले किये. हालांकि, सानिया इन ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देती आई है.
Source : News Nation Bureau