रामनवमी महोत्सव से लौट रहे थे घर, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, 7 लोगों की हो गई मौत

तेलंगाना में रामनवमी महोत्सव में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे सात लोगों की एक सड़क हादसे में रविवार को मौत हो गई जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
रामनवमी महोत्सव से लौट रहे थे घर, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, 7 लोगों की हो गई मौत

प्रतिकात्मक फोटो

तेलंगाना में रामनवमी महोत्सव में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे सात लोगों की एक सड़क हादसे में रविवार को मौत हो गई जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. हादसा एक ऑटोरिक्शा के एक लॉरी से टकराने के कारण हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी. दुर्घटना सूर्यपेट जिले के कोदाद शहर के नजदीक उस समय हुई जब तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा ने एक वाहन से आगे निकलने का प्रयास किया.

Advertisment

इसे भी पढ़ें: 'उर्दू मुसलमानों की जागीर नहीं...कुरान से भी कहीं ज्यादा रामायण का उर्दू में अनुवाद हुआ है'

जिला के पुलिस अधीक्षक आर वेंकटेश्वरलू ने बताया कि घटनास्थल पर पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायलों में से दो ने एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. पीड़ित जिले में तम्मारा गांव में भगवान राम के एक मंदिर में रामनवमी समारोह में भाग लेने के बाद कोदाद वापस लौट रहे थे.

Source : News Nation Bureau

Road Accident telangana Ram Navami seven killed in road accident
      
Advertisment