बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कैबिनेट में बनाए रखने का फैसला नीतीश कुमार पर भारी पड़ता दिख रहा है।
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तेजस्वी यादव की बर्खास्तगी या इस्तीफे को सबसे बड़ा मुद्दा बना लिया है। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'तेजस्वी यादव का इस्तीफा या बर्खास्तगी फिलहाल बिहार में सबसे बड़ा मुद्दा है। आखिरकार कोई दागी मंत्री कैसे मुख्यमंत्री के बगल में बैठ सकता है।'
रेलवे के टेंडर में कथित हेरा-फेरी के मामले में सीबीआई ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे एवं बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
एफआईआर के बाद विपक्ष तेजस्वी के इस्तीफे की मांग करने के साथ ही इस मामले में नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठा रहा है। आरजेडी साफ कर चुकी है कि तेजस्वी मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं देंगे। वहीं महागठबंधन की सहयोग पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ी हुई हैं।
नीतीश ने राहुल गांधी से कहा, तेजस्वी का सरकार में बने रहना ठीक नहीं
तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन में दोनों दल एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस इस मामले में मध्यस्थता की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
खबरों के मुताबिक नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को बताया कि आरोपों के बाद तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल में बनाए रखना सही नहीं है।
नहीं काम आया नोटबंदी, 2016 में जम्मू-कश्मीर में 93% बढ़े आतंकी हमले: अमेरिकी रिपोर्ट
HIGHLIGHTS
- बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कैबिनेट में बनाए रखने का फैसला नीतीश कुमार पर भारी पड़ता दिख रहा है
- विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तेजस्वी यादव की बर्खास्तगी या इस्तीफे को सबसे बड़ा मुद्दा बना लिया है
- बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव की बर्खास्तगी या इस्तीफा बिहार के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है
Source : News Nation Bureau