Advertisment

BJP से हाथ मिला लेते तो, लालू जी राजा हरिश्चंद्र हो जाएंगे: तेजस्वी

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ककहा कि अगर आज वह बीजेपी के साथ हाथ मिला लेते हैं तो लालू यादव 'राजा हरिश्चंद्र' हो जाएंगे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
Tejasvi Yadav

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक अन्य मामले में सजा दोषी करार दिए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है।

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने ककहा कि अगर आज वह बीजेपी के साथ हाथ मिला लेते हैं तो लालू यादव 'राजा हरिश्चंद्र' हो जाएंगे।

और पढ़ें: लालू यादव अब जेल से कहेंगे 'अपने मन की बात', ट्विटर संभालेगा परिवार

तेजस्वी ने कहा, 'विपक्ष सोचता है कि लालू यादव जेल जाने के बाद खत्म हो गए। वह भारी भूल कर रहे हैं। बिहार के लोग गुस्से में हैं। वह इसका मजबूत जवाब देंगे। बिहार में गंदी राजनीति का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है। अगर बीजेपी से हाथ मिला लेते तो लालू जी उनके लिए राजा हरिश्चंद्र हो जाते।'

गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत लालू यादव को चारा घोटाले के एक दूसरे मामले में दोषी करार दे चुकी है। लालू यादव की सजा का ऐलान 3 जनवरी 2018 को किया जाना है।

इस मामले में कोर्ट ने 14 अन्य लोगों को दोषी करार देते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत 7 लोगों को बरी कर दिया था।

और पढ़ें: चारा घोटाला: एक और मामले में लालू यादव दोषी, जगन्नाथ मिश्र हुए बरी-3 जनवरी को सजा का ऐलान

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी पर तेजस्वी यादव का हमला
  • कहा अगर बीजेपी से कर लें गठबंधन को लालू हो जाएंगे राजा हरिश्चंद्र

Source : News Nation Bureau

Tejashwi yadav BJP Central Bureau of Investigation Lalu Prasad cbi
Advertisment
Advertisment
Advertisment