/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/16/jamia-student-protest-20.jpg)
'जामिया में छात्रों के आंदोलन को साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश हुई'( Photo Credit : फाइल फोटो)
नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि छात्रों के आंदोलन को साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही उन्होंने जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है.
यह भी पढ़ेंः देश के सबसे कठिन दौर में मुझे जनता के बीच खुद की कमी खल रही, लालू ने तेजस्वी से कही ये बात
तेजस्वी यादव ने रविवार देर रात अपने ट्वीट में लिखा, 'जामिया के साथियों, आपने अपना प्रतिरोध शांतिपूर्ण और संवैधानिक रखा है. आपको समर्थन और जिंदाबाद. प्रायोजित तरीके से आपके आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश हुई है. ऐसे तत्वों को चिन्हित करिए. दिल्ली पुलिस के साथियों, ये आपके ही साथी हैं, जो मुल्क और संविधान की हिफाजत के लिए सड़कों पर हैं.' एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव ने शायराना अंदाज में कहा, ''जब हौसला बना लिया, ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है, कद आसमान का'
जामिया के साथियों, आपने अपना प्रतिरोध शांतिपूर्ण और संवैधानिक रखा है। आपको समर्थन व ज़िंदाबाद। प्रायोजित तरीके से आपके आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश हुई है।ऐसे तत्वों को चिन्हित करिए।
दिल्ली पुलिस के साथियों, ये आपके ही साथी है जो मुल्क और संविधान की हिफाज़त के लिए सड़कों पर है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 15, 2019
जब हौसला बना लिया
ऊंची उड़ान का
फिर देखना फिजूल है
कद आसमान का#JamiaProtest#BJPburningDelhi#CABProtests#SCSTOBC_Against_CAB— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 15, 2019
यह भी पढ़ेंः CAA पर हिंसा को लेकर बोले PM मोदी- यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, इसके लिए...
बता दें कि रविवार को जामिया के छात्रों ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने बसों और दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा. जामिया विश्वविद्यालय परिसर के बाहर सोमवार को भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा. परिसर के प्रवेश द्वार पर कुछ छात्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. तेज ठंड में इनमें से कुछ छात्र करीब दो घंटे तक ऐसे ही अर्धनग्न अवस्था में गेट के बाहर प्रदर्शन करते रहे. ये छात्र दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो