/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/10/29-TejasviYadav.jpg)
बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव (फाइल फोटो)
पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायकों की अहम बैठक में पार्टी ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भरोसा दिखाया है।
पार्टी विधायकों ने एक मत से तेजस्वी को उप-मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का समर्थन किया। भ्रष्टाचार के मामले में नामजद किए जाने के बाद तेजस्वी यादव पर इस्तीफा देने का दवाब था। हालांकि पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे।
रेलवे के टेंडर में हेरा-फेरी किए जाने के मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पार्टी विधायक की बैठक बुलाई गई थी।
बैठक के बाद आरजेडी ने कहा, 'तेजस्वी यादव बिहार के उप-मुख्य्मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।' बैठक में पार्टी के कई विधायकों ने तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की।
बैठक में पार्टी विधायकों के साथ लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव मौजूद थे।
Tejashwi Yadav will not resign as Deputy CM: RJD after party meet #Bihar
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
RJD की बैठक में इस्तीफा देंगे तेजस्वी यादव या नीतीश करेंगे बर्खास्त!
महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल के 80 विधायक है जबकि जेडी-यू के 71 विधायक हैं।
आरजेडी की इस बैठक के बाद मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडी-यू) करे विधायकों की बैठक होनी है। तेजस्वी के इस्तीफा नहीं दिए जाने के बाद जेडी-यू की बैठक में अब नीतीश कुमार पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है।
नीतीश कुमार और उनकी पार्टी ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।
उप-राष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होंगे नीतीश!
HIGHLIGHTS
- पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायकों की अहम बैठक शुरु हो गई है
- सूत्रों के मुताबिक पार्टी के अधिकांश विधायक तेजस्वी यादव के समर्थन में हैं
- भ्रष्टाचार के मामले में नामजद किए जाने के बाद तेजस्वी यादव पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है
Source : News Nation Bureau