तेजस्वी यादव बोले, नीतीश की कथनी और करनी में अंतर, पूछा- 36 घोटालों पर क्या कार्रवाई हुई

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने' के बयान को हस्पास्पद बताते हुए सवाल उठाया कि आखिर बिहार में हुए 36 घोटालों पर क्या कार्रवाई हुई?

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने' के बयान को हस्पास्पद बताते हुए सवाल उठाया कि आखिर बिहार में हुए 36 घोटालों पर क्या कार्रवाई हुई?

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
तेजस्वी यादव बोले, नीतीश की कथनी और करनी में अंतर, पूछा- 36 घोटालों पर क्या कार्रवाई हुई

तेजस्वी प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने' के बयान को हस्पास्पद बताते हुए सवाल उठाया कि आखिर बिहार में हुए 36 घोटालों पर क्या कार्रवाई हुई?

Advertisment

बिहार विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर हैं।

नीतीश कुमार को बिहार में हुए सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाले जैसे 36 घोटालों पर लोगों को बताना चाहिए कि उन पर क्या कार्रवाई हुई है। राजद नेता ने मुख्यमंत्री पर 'चोर दरवाजे' से 'दंगाइयों' को सत्ता में लाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग बिहार में उपचुनाव हारने के बाद से समाज में जहर फैलाने का काम कर रहे हैं जिसका समर्थन नीतीश कुमार कर रहे हैं।

तेजस्वी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग से भी पीछे हटने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों को बिहार के विकास के लिए जनादेश मिला था, परंतु नीतीश कुमार चोर दरवाजे से भाजपा को सत्ता में ले आए।

उन्होंने कहा, 'विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को जो करना है करें। चंद्रबाबू नायडू ने दिखा दिया कि क्या किया जा सकता है। मुख्यमंत्री अपनी सभी मांगों को भूल गए हैं।'

और पढ़ें: राज्यसभा में हंगामे से नाराज़ नायडू ने रद्द किया सांसदों का डिनर

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भ्रष्टाचार और समाज को तोड़ने वाली नीति से समझौता नहीं करने की बात की थी।

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे को बचाने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि दंगा फैलाने वालों को सरकार में कौन लाया? उन्होंने आरोप लगाया कि भागलपुर में पुलिस ने केवल खानापूर्ति की है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि समाज में जहर फैला रहे भाजपा नेताओं गिरिराज सिंह और नित्यानंद की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? गौरतलब है कि शनिवार को भागलपुर में दो समुदायों में तनाव उत्पन्न होने के बाद दर्ज प्राथमिकी में शाश्वत को भी आरोपी बनाया गया है।

और पढ़ें: राज्यसभा में हंगामे से नाराज़ नायडू ने रद्द किया सांसदों का डिनर

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav Fodder Scam Tejaswi Yadav RJD Nitish Kumar
Advertisment