'नशेड़ी' हैं तेजप्रताप यादव, राधा-कृष्ण की तरह पहनते हैं कपड़े: पत्नी ऐश्वर्या ने लगाए गंभीर आरोप

ऐश्वर्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति तेजप्रताप गांजा पीते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं. दरअसल, ऐश्वर्या ने तलाक के मामले में अदालत में जवाब दाखिल किया है.

ऐश्वर्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति तेजप्रताप गांजा पीते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं. दरअसल, ऐश्वर्या ने तलाक के मामले में अदालत में जवाब दाखिल किया है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
'नशेड़ी' हैं तेजप्रताप यादव, राधा-कृष्ण की तरह पहनते हैं कपड़े: पत्नी ऐश्वर्या ने लगाए गंभीर आरोप

ऐश्वर्या ने तलाक के मामले में अदालत में जवाब दाखिल किया है.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके तेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐश्वर्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति तेजप्रताप गांजा पीते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं. दरअसल, ऐश्वर्या ने तलाक के मामले में अदालत में जवाब दाखिल किया है. बता दें कि तेजप्रताप यादव की पत्नी ने अदालत में अपने पति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है. ऐश्वर्या राय ने धारा 26 (महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005) के तहत फैमिली कोर्ट से सुरक्षा की मांग भी की है. ऐश्वर्या ने दावा किया है कि शादी के बाद उन्हें तुरंत ही इस बात का पता चल गया कि उनके पति ड्रग्स लेते हैं. ड्रग्स के नशे में वो कई बार भगवान शिव के अवतार भी बनते हैं.

Advertisment

ऐश्वर्या की तरफ से कहा गया है कि तेजप्रताप राधा और भगवान कृष्ण के कपड़े पहनकर भगवान की तरह दिखने की कोशिश करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ड्रग्स लेने के बाद तेजप्रताप यादव घाघरा-चोली पहन कर बालों में विग लगाते हैं और राधा बनते हैं.

यह भी पढ़ें- Article-370 के मुद्दे पर नीतीश कुमार की पार्टी का यू-टर्न, विरोध की बताई यह वजह

ऐश्वर्या ने कहा है कि उन्होंने अपने सुसराल वालों को इस बारे में बताया था लेकिन उन लोगों ने उनकी कोई मदद नहीं की. ऐश्वर्या के मुताबिक अपनी सास राबड़ी देवी और ननद से तेजप्रताप के व्यवहार के बारे में उन्होंने बातचीत की थी. उस वक्त उनकी सास ने उन्हें ढांढस बंधाया था लेकिन तेजप्रताप के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया.

ऐश्वर्या ने कहा कि जब उन्होंने तेजप्रताप से कहा कि वो गांजा ना पियें तो उन्होंने उनसे कहा था कि गांजा तो भोले बाबा का प्रसाद है, उसको कैसे मना करें? ऐश्वर्या के मुताबिक उनके पति उनसे कहते थे कि वो सिर्फ खाना बनाने और परिवार चलाने के लिए ही हैं. 

बता दें तेजप्रताप यादव की शादी साल 2018 में मई के महीने में हुई थी, लेकिन शादी के 5 महीने बाद तेजप्रताप यादव ने पटना हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bihar News RJD Tej pratap yadav Aishwarya Rai lalu prasad yadav
Advertisment