महादेव की भक्ति में लीन तेज प्रताप यादव, शिवलिंग से लिपटकर किया रुद्राभिषेक, अद्भुत है सामने आया Video

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताव यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भगवान महादेव की भक्ति में डूबे हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने शिवलिंग से लिपटकर रुद्राभिषेक किया.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Tej Pratap Yadav

महादेव की भक्ति में डूबे तेज प्रताप यादव( Photo Credit : X/@TejYadav14)

Tej Pratap Yadav Viral Video: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जब से संसद में भगवान शंकर की तस्वीर दिखाई है. तब से भगवान भोले नाथ के नाम के ईर्द-गिर्द देश की सियासत हो रही है. अब कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताव यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भगवान महादेव की भक्ति में डूबे हुए दिखाई देते हैं. उन्होंने शिवलिंग से लिपटकर रुद्राभिषेक किया. इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव पूरी तरह महादेव की भक्ति में लीन नजर आए. अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

Advertisment

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं. महादेव को गले लगाना अपने आप में सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना है. अशांति के बीच शांति पाना ही महादेव को पाना है. 🕉️🔱हर हर महादेव🕉️🔱' यह वीडियो एक मिनट 25 सेकेंड का है, जिसमें तेज प्रताप यादव शिव के प्रति अपनी असीम भक्ति को जताते हुए दिखते हैं. सामने आया वीडियो बड़ा ही अद्भुत है.

यहां देखें- तेज प्रताप ने कैसे जताई शिव के प्रति अपनी भक्ति

तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट में अपने भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (@yadavtejashwi), आरजेडी पार्टी (@RJDforIndia) और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (@yadavakhilesh) और कांग्रेस सांसद और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (@RJDforIndia) को टैग किया है.

वीडियो के दौरान तेज प्रताप यादव शिवलिंग से लिपटे हुए बैठे रहते हैं. एक पुजारी भगवान महादेव के ऊपर जल और दुध चढ़ाते हुए दिखता है. पुजारी कई बार ऐसा करता है. इस दौरान तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav News) शिवलिंग से लिपटे हुए बैठे रहते हैं. इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण बम बम भोले, हर हर महादेव, महादेव... महादेव... और भगवान भोले नाथ की जय हो जैसे नारों से गूंज रहा था. महादेव की जय जयकार से पूरे मंदिर प्रांगण का माहौल अलौकिक प्रतीत होगा. 

क्या होता है रुद्राभिषेक

रुद्राभिषेक का अर्थ है भगवान रुद्र का अभिषेक करना. रुद्राभिषेक में शिवलिंग को पवित्र स्नान कराकर उसकी पूजा-अर्चना की जाती है. रुद्राभिषेक में शहद, गन्ने का रस, दूध, दही, दूर्वा मिश्रित जल आदि से भगवान महादेव का अभिषेक किया जाता है. मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में रुद्राभिषेक करना अत्यंत फलदायी होता है.

Source : News Nation Bureau

Tej pratap yadav Bihar News
      
Advertisment