logo-image

तेज प्रताप यादव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी को दी धमकी, कहा 'घर में घुसकर मारूंगा'

तेज प्रताप यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हम किसी से डरते नहीं हैं और हमारी लड़ाई जारी है। मैं घर में घुसकर उसकी (सुशील मोदी) की पिटाई कर दूंगा।'

Updated on: 22 Nov 2017, 10:52 PM

highlights

  • तेज प्रताप यादव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी की दी धमकी
  • तेज प्रताप यादव ने कहा, घर में घुसकर मारूंगा

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी है।

तेज प्रताप यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हम किसी से डरते नहीं हैं और हमारी लड़ाई जारी है। मैं घर में घुसकर उसकी (सुशील मोदी) पिटाई कर दूंगा।'

बिहार के औरंगाबाद में तेजप्रताप ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'सुशील मोदी ने घर पर फोन कर बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी का निमंत्रण दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी शादी में हमलोगों को बुलाकर बेइज्जत करना चाहते हैं।'

तेजप्रताप ने आगे कहा, 'हम मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी में जाएंगे, तो वहीं जनता के बीच में पोल खोल देंगे। लड़ाई चल रहा है। हम नहीं मानेंगे। हम वहां भी राजनीति करेंगे।' 

तेजप्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'गरीब-गुरबा को जो छला है, उसके घर में घुसकर मारेंगे। मैं रुकने वाला नहीं हूं। अगर वह शादी में बुलाएगा, तो वहीं सभा कर देंगे। वह अतिथियों के सामने बेइज्‍जत होगा।' तेज प्रताप यादव का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पटेल बोले - कांग्रेस से मतभेद नहीं, आरक्षण पर फॉर्मूला मंजूर

तेजप्रताप यादव के इस विवादित बयान पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने भी पलटवार किया।

सुशील मोदी ने कहा, 'वह (तेजप्रताप यादव) निराश हैं इसलिए मेरे बेटे की शादी को खराब करने के लिए ऐसी धमकियां दे रहे हैं।'

सुशील मोदी ने तेजप्रताप पर सवाल उठाते हुए कहा, 'वह इसपर राजनीति क्यों कर रहे है जबकि मैं लालूजी के बच्चों की शादी में भी शामिल हुआ हूं। लालूजी को इस मुद्दे पर तेजप्रताप यादव से बात करनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनावः हार्दिक को तगड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए केतन पटेल