logo-image

तेज प्रताप और उनके निजी सहायक को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और उनके निजी सहायक (PA) को जान से मारने की धमकी मिली है.

Updated on: 02 Apr 2019, 11:07 PM

नई दिल्ली:

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और उनके निजी सहायक (PA) को जान से मारने की धमकी मिली है. दोनों को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भेजी गई. धमकी भरे मैसेज मिलने के बाद तेज प्रताप यादव ने सचिवालय थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि कॉल 8292809517 से आया और धमकी देने वाला खुद को गोह का छात्र आरजेडी अध्यक्ष बताया है.

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में 3 जिलों से AFSPA आंशिक रूप से हटाया गया

बता दें कि तेज प्रताप यादव इन दिनों बगावती तेवर में हैं. शिवहर और जहानाबाद लोकसभा सीट पर उनके चयन के उम्मीदवार को नहीं उतारने से वो नाराज हैं और सोमवार को उन्होंने एक अलग मोर्चा बना लिया है. लालू-राबड़ी नाम का मोर्चा बनाया है. इसके साथ ही दो दिन का तेज प्रताप ने आरजेडी को अल्टीमेटम दिया है कि वो इन सीटों को उन्हें दे. उन्होंने कहा है कि अगर सीट नहीं मिली तो वो अपने उम्मीदवार अग्नेश कुमार और चंद्र प्रकाश यादव को आरजेडी प्रत्याशियों के खिलाफ इस मोर्चे के तहत उतारेंगे.