आपने नींबू-मिर्च से नजर न लगने की कहानी सुनी होगी, लेकिन लालू यादव के परिवार का इस बात पर ऐसा विश्वास है की उन्होंने बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में मुख्यद्वार की सजावट भी उससे ही कराई है।
लालू यादव के करीबी भोला यादव ने न्यूजनेशन को बताया कि घर को किसी की नजर न लग जाए और खुशियां यूं ही बनी रहे, इसलिए नींब-मिर्च से सजावट की गई है।
भोला यादव ने बताया कि इस शाही शादी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी से लेकर यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, उनके बेटे अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत देश के बड़े दिग्गज नेता शामिल होंगे। हालांकि, सभी की नजर लालू और नीतीश की मुलाकात पर होगी, क्योंकि गठबंधन से अलग होने के बाद दोनों का पहली बार आमना-सामना होगा।
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप-ऐश्वर्या की शाही शादी आज, लालू-नीतीश की मुलाकात पर नजर
Source : News Nation Bureau