Advertisment

राजद के स्टार प्रचारकों में राबड़ी, मीसा का नाम नहीं होने पर भड़के तेजप्रताप, कहा, महिलाएं माफ नहीं करेंगी

राजद के स्टार प्रचारकों में राबड़ी, मीसा का नाम नहीं होने पर भड़के तेजप्रताप, कहा, महिलाएं माफ नहीं करेंगी

author-image
IANS
New Update
Tej Pratap

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार में दो विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद पार्टी में ही विरोध के स्वर बुलंद होने लगे। राजद के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने स्टार प्रचारकों की सूची से अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बहन तथा सांसद मीसा भारती के नाम नहीं होने से भड़क गए हैं।

हालांकि इस सूची में तेजप्रताप यादव का भी नाम नहीं है।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप ने शुक्रवार को पार्टी द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा, ऐ ओरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया, मां ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया।

उन्होंने आगे लिखा, मेरा नाम रहता ना रहता मां (राबड़ी देवी) और दीदी (मीसा भारती) का नाम रहना चाहिए था। इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी, दशहरा में हम मां की ही अराधना करते हैं ना जी।

इधर, इस ट्वीट के बाद तेजप्रताप यादव को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) का भी साथ मिल गया। हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि राबड़ी देवी राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं, उन्हें स्टार प्रचारक के लायक भी नहीं समझना शर्मनाक है। ऐसी तानाशाही नहीं की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने बिना तेजस्वी के नाम लिए कहा कि माना की तेजप्रताप और मीसा भारती से राजनीतिक मतभेद हैं, लेकिन राबड़ी जी के साथ ऐसा कृत्य करना शर्मनाक है।

गौरतलब है कि उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में भी तेजप्रताप उपस्थित नहीं हुए थे।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पत्रकाारों के एक सवाल पर कहा था कि तेजप्रताप पार्टी में हैं कहां? वे खुद पार्टी से निष्कासित हो गए हैं। उन्होंने अपना संगठन बना लिया है। तिवारी के इस बयान के बाद हालांकि लालू परिवार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment