बीएसएफ को तेज बहादुर का जवाब, कहा बर्खास्तगी के खिलाफ जाऊंगा कोर्ट

सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट करके बीएसएफ जवानों को खराब खाना परोसे जाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर को बीएसएफ ने बुधवार को बर्खास्त कर दिया है।

सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट करके बीएसएफ जवानों को खराब खाना परोसे जाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर को बीएसएफ ने बुधवार को बर्खास्त कर दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
बीएसएफ को तेज बहादुर का जवाब, कहा बर्खास्तगी के खिलाफ जाऊंगा कोर्ट

बीएसएफ को तेज बहादुर का जवाब, कहा बर्खास्तगी के खिलाफ जाऊंगा कोर्ट

सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट करके बीएसएफ जवानों को खराब खाना परोसे जाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर को बीएसएफ ने बुधवार को बर्खास्त कर दिया है।

Advertisment

तेज बहादुर ने अपनी बर्खास्तगी पर जवाब देते हुए कहा कि, 'मुझे अपनी बात रखने का मौका ही कहां दिया गया। मुझे इतने दिनों तक गिरफ्तार करके रखा गया। मैंने ऊंचे लेवल पर हर जगह शिकायत की थी। कहीं सुनवाई नहीं हुई।'

तेज बहादुर ने आगे कहा कि, 'मुझे बर्खास्त करने में भी नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। मैं बर्खास्तगी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। मुझे सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के असर की जानकारी नहीं थी। मैं तो भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम मोदी की मुहिम का हिस्सा बनना चाहता था।'

और पढ़ें: BSF ने तेज बहादुर यादव को किया बर्खास्त, छवि खराब करने का लगा आरोप

इससे पहले बीएसएफ ने कहा था कि तेज बहादुर ने झूठी शिकायत करके फोर्स की छवि खराब करने की कोशिश की है। कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी में यह बात सामने आई कि जिन भी जवानों से पूछताछ की गई, उनमें से किसी ने भी खराब खाना परोसे जाने की शिकायत नहीं की।

तेज बहादुर के खिलाफ अनुशासनहीनता सहित कई आरोपों की जांच चल रही थी। उसकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की याचिका भी खारिज कर दी गई थी।

और पढ़ें: बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का नया वीडियो, कहा- प्रताड़ित किया जा रहा है

Source : News Nation Bureau

BSF sacks Tej Bahadur BSF sacks Tej bahadur Yadav BSF
Advertisment