/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/19/23-Tej-Bahadur.jpg)
बीएसएफ को तेज बहादुर का जवाब, कहा बर्खास्तगी के खिलाफ जाऊंगा कोर्ट
सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट करके बीएसएफ जवानों को खराब खाना परोसे जाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर को बीएसएफ ने बुधवार को बर्खास्त कर दिया है।
तेज बहादुर ने अपनी बर्खास्तगी पर जवाब देते हुए कहा कि, 'मुझे अपनी बात रखने का मौका ही कहां दिया गया। मुझे इतने दिनों तक गिरफ्तार करके रखा गया। मैंने ऊंचे लेवल पर हर जगह शिकायत की थी। कहीं सुनवाई नहीं हुई।'
I have been dismissed from service, will now appeal in High court :Tej Bahadur Yadav, BSF constable (released video on quality of food) pic.twitter.com/zOPHAY7F2F
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
Hope I get justice, I have full faith in judiciary. This is what happens when you say the truth? Happening for years now: Tej Bahadur Yadav pic.twitter.com/b9PAq2hAJq
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
तेज बहादुर ने आगे कहा कि, 'मुझे बर्खास्त करने में भी नियमों का ध्यान नहीं रखा गया। मैं बर्खास्तगी के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा। मुझे सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के असर की जानकारी नहीं थी। मैं तो भ्रष्टाचार के खिलाफ पीएम मोदी की मुहिम का हिस्सा बनना चाहता था।'
और पढ़ें: BSF ने तेज बहादुर यादव को किया बर्खास्त, छवि खराब करने का लगा आरोप
इससे पहले बीएसएफ ने कहा था कि तेज बहादुर ने झूठी शिकायत करके फोर्स की छवि खराब करने की कोशिश की है। कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी में यह बात सामने आई कि जिन भी जवानों से पूछताछ की गई, उनमें से किसी ने भी खराब खाना परोसे जाने की शिकायत नहीं की।
तेज बहादुर के खिलाफ अनुशासनहीनता सहित कई आरोपों की जांच चल रही थी। उसकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की याचिका भी खारिज कर दी गई थी।
और पढ़ें: बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का नया वीडियो, कहा- प्रताड़ित किया जा रहा है
Source : News Nation Bureau