logo-image

ईरान में कोरोनावायरस के 2,500 मामले

ईरान में कोरोनावायरस के 2,500 मामले

Updated on: 17 Dec 2021, 08:55 AM

तेहरान:

ईरान में कोरोनावायरस के बीते 24 घंटे में 2,500 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,165,454 हो गई है। ये आंकड़े ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय ने साझा किए हैं।

मंत्रालय ने गुरुवार को अपडेट में कहा कि कोरोना महामारी से बीते 24 घंटे में 63 लोगों की जान गई है।

मंत्रालय के अनुसार, देशभर में कुल 5,990,898 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 2,975 लोग गहन चिकित्सा इकाइयों में भर्ती हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, ईरान में गुरुवार तक 58,976,573 लोगों ने कोरोना के टीके की पहली खुराक ली है जबकि 49,989,114 लोगों ने दोनों खुराकें ली हैं। इस बीच, देश में 3,307,997 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक ली है।

रिपोर्ट में कहा गया कि देशभर में अब तक कोरोनावायरस के 40,463,565 टेस्ट किए जा चुके हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.