Advertisment

इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल शुरू

इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल शुरू

author-image
IANS
New Update
Teena ambani

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्यप्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में मंगलवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन व जया बच्चन मौजूद थीं, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़े।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस अस्पताल के शुरू होने से प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यह उच्च कोटी का अस्पताल है। मध्यप्रदेश के लोगों को अब इलाज के लिए दिल्ली या मुंबई जाने की जरूरत नहीं रहेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उद्योगपति अनिल अंबानी द्वारा इंदौर को चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात दी गई है। उन्होंने प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अंबानी को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, आपके लिए मेरे और मध्यप्रदेश के द्वार सदैव खुले हुए हैं। आप मध्यप्रदेश की जनता के लिए इसी तरह आगे भी सुविधाएं उपलब्ध कराते रहें। आप जहां भी रहें, हमेशा मध्यप्रदेश वासियों के दिलों में रहोगे। आप प्रदेश के लिए शुभंकर हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, मैं कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से शामिल होना चाहता था परंतु आवश्यक कार्य होने से वर्चुअली जुड़ रहा हूं। मैं जब इंदौर आऊंगा तो हॉस्पिटल का भ्रमण जरूर करूंगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मनुष्य का पहला सुख निरोगी काया होता है। स्वस्थ शरीर के लिए हमारे यहां योग, प्राणायाम, व्यायाम जैसी कई तरह की व्यवस्थाएं हैं। बीमार पड़ने पर अच्छे हॉस्पिटल की सुविधाएं भी जरूरी होती हैं। इसके लिए यह हॉस्पिटल उपयोगी साबित होगा। इंदौर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी भी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित कोकिलाबेन अंबानी, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, टीना अंबानी और राजेश मेहता का भी आभार व्यक्त किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment