भारत में सन् 1962 से 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इस दिन भारत के पूर्व उप-राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। उनका मानना था कि ‘एक शिक्षक का दिमाग देश में सबसे बेहतर दिमाग होता है’। शिक्षक दिवस भले ही आज मनाया जा रहा है पर भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य परंपरा सदियों से है, हिंदू कैलेंडर के अनुसार गुरु पूर्णिमा के दिन हम शिक्षकों को नमन करते हैं।
कहते हैं एक महान शिक्षक का शिष्य भी महान ही होता है, आइए जानें ऐसे ही कुछ शिक्षकों के बारे में-
1.डाक्टर प्रफुल्लचंद्र राय
डाक्टर प्रफुल्लचंद्र राय भारत के महान रसायनज्ञ, उद्यमी तथा महान शिक्षक थे। आचार्य राय केवल आधुनिक रसायन शास्त्र के प्रथम भारतीय प्रवक्ता (प्रोफेसर) ही नहीं थे बल्कि उन्होंने ही इस देश में रसायन उद्योग की नींव भी डाली थी। 'सादा जीवन उच्च विचार' वाले उनके बहुआयामी व्यक्तित्व से प्रभावित होकर महात्मा गांधी ने कहा था, शुद्ध भारतीय परिधान में आवेष्टित इस सरल व्यक्ति को देखकर विश्वास ही नहीं होता कि वह एक महान वैज्ञानिक हो सकता है। वे मेघनाद साहा के गुरु थे, जो कि सुप्रसिद्ध भारतीय एस्ट्रोफिजिसिस्ट् थे। मेघनाद साहा को साहा समीकरण के अनुवाद के लिये जाना जाता हैं।
Source : Vineet Kumar