चंद्रबाबू नायडू ने कहा, बीजेपी की साथ नहीं करते गठबंधन तो टीडीपी 15 सीटें और जीतती

चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि उनकी पार्टी अगर विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करती तो 15 और सीटों पर जीत दर्ज करती।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
चंद्रबाबू नायडू ने कहा, बीजेपी की साथ नहीं करते गठबंधन तो टीडीपी 15 सीटें और जीतती

टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (फोटो- IANS)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि उनकी पार्टी अगर विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करती तो 15 और सीटों पर जीत दर्ज करती। राज्य के 37वें स्थापना दिवस के मौके पर नायडू ने इन बातों को कहा।

Advertisment

नायडू ने कहा कि हमारी पार्टी ने ने विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ समझौता किया था न कि राजनीतिक फायदे के लिए।

उन्‍होंने कहा, 'तेलंगाना से अलग होने के बाद हमने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। यह राजनीतिक फायदे के लिए नहीं बल्कि केवल विकास के लिए था। अगर हमने बीजेपी के साथ समझौता नहीं किया होता तो 15 सीटें और जीतते।'

बता दें कि हाल ही में टीडीपी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्‍य का दर्जा देने के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग हो गई थी।

इतना ही नहीं विशेष राज्य का दर्जा न मिलने के कारण टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस दोनों पार्टियां मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर संसद में नोटिस दे चुकी हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

TDP YSRCP Chandrababu Naidu BJP
      
Advertisment