संसद के अंदर धरना दे रहे टीडीपी सांसदों को मार्शलों ने बाहर निकाला

संसद के बजट सत्र के दौरान लगातार ही आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग कर रहे तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसदों ने आज राज्यसभा में कार्यवाही स्थगित होने की बाद भी डेरा डाल रखा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
संसद के अंदर धरना दे रहे टीडीपी सांसदों को मार्शलों ने बाहर निकाला

टीडीपी सांसद राज्यसभा के अंदर धरना देते हुए (फोटो ANI)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी संसद भवन के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहे टीडीपी सांसदों को आखिर में मार्शलों ने बलपूर्वक संसद भवन से बाहर कर दिया है। ये सांसद कार्यवाही स्थगित होने के घंटों बाद भी संसद के अंदर धरना दे रहे थे।

Advertisment

गुरुवार को राज्यसभा में कार्यवाही स्थगित होने के बाद टीडीपी सांसदों ने सदन के अंदर ही धरना देने का फैसला किया था। इस दौरान राज्यसभा के मार्शलों ने भी सांसदों से सदन को छोड़ने को कहा था लेकिन इसके बाद भी वह भवन के अंदर ही जमे रहे।

इस दौरान सांसदों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारे भी लगाए। सांसदों ने इस दौरान कहा था कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है वह सदन से बाहर नहीं निकलेंगे। सांसदों में वाईएस चौधरी, जी मोहन राव, सीएम रमेश, तोटा सीता रामलक्ष्मी और रवींद्र कुमार डेरा जमाए हुए थे।

और पढ़ें: आधार कार्ड पर SC का सरकार से सवाल, क्या जानकारी के नाम पर DNA सैंपल भी देना होगा !

इन सांसदों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात का समय मांगा है। हालांकि इस बात की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि बजट सत्र खत्म होने से पहले टीडीपी सांसद इस्तीफे की पेशकश भी कर सकते हैं।

आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल पैकेज और विशेष दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस लगातार संसद के भीतर और बाहर प्रदर्शन कर रही है।

बता दें कि टीडीपी पिछले 15 दिनों से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश कर रही है। लेकिन पार्टी को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

बजट सत्र के दौरान विरोध प्रदर्शन में टीडीपी के दो केंद्रीय मंत्री पहले ही इस्तीफा दे चुक हैं और टीडीपी ने भी केंद्र सरकार से खुद को अलग कर लिया है।

और पढ़ें: अब जरूरी सेवाओं में आधार अनिवार्य नहीं, UIADI ने लॉन्च किया वर्चुअल आईडी, ऐसे करेगी काम

Source : News Nation Bureau

central govt Protest TDP MP house adjourned BJP TDP rajya-sabha
      
Advertisment