logo-image

टीडीपी सांसदों का हंगामा शुक्रवार को भी रहा जारी, लोकसभा स्पीकर के दफ्तर में लगाए नारे

संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन भी टीडीपी सांसदों का हंगामा जारी रहा। सांसदों ने शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर के ऑफिस में और फिर संसद भवन के परिसर में अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

Updated on: 06 Apr 2018, 09:21 PM

New Delhi:

संसद के बजट सत्र के आखिरी दिन भी टीडीपी सांसदों का हंगामा जारी रहा। सांसदों ने शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर के ऑफिस में और फिर संसद भवन के परिसर में अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार आज सदन की कार्यवाही के दौरान टीडीपी सांसद आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हुए लोकसभा में हंगामा करने लगे।

इतना ही नहीं सांसदों ने सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के ऑफिस में भी जमकर हंगामा किया।

और पढ़ें: रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हुई हैक, चाईनीज हैकर्स पर शक

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सांसदों को लोकसभा स्पीकर के ऑफिस से मार्शलों ने बाहर निकाला लेकिन सांसदों का प्रदर्शन जारी रहा।

बता दें कि बजट सत्र के शुरू होने के बाद से ही लगातार टीडीपी के सांसद संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर रहे हैं।

गुरुवार को भी टीडीपी सांसदों ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करने के बाद संसद भवन के अंदर डेरा डाला था। हालांकि सांसदों को बाद में मार्शलों के द्वारा भवन से बाहर किया गया था।

और पढ़ें: पत्नी का आरोप, इस्लाम कुबूल करने से किया इनकार तो पति ने अश्लील फोटो कर दी वायरल