TDP सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी (फोटो-ANI)
एयरपोर्ट पर रसूखदारों की धौंस का एक और मामला सामने आया है। आंध प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने इंडिगो कर्मियों के साथ बदसलूकी की।
इंडिगो एयरलाइन्स ने बदसलूकी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विमान में उड़ने से रोक लगा दी है। वहीं इंडिगो का साथ देते हुए एयर इंडिया ने भी रेड्डी के उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड्डी एयरपोर्ट पर 15 मिनट देरी से पहुंचे थे। तब तक इंडिगो एयरलाइन्स ने बोर्डिंग काउंटर बंद कर दिया था। जिसके कारण रेड्डी को पास नहीं मिल पाया।
पास नहीं मिलने से नाराज सांसद आपा खो बैठे और एयरलाइन्स के स्टाफ के साथ नोकझोंक और गाली-गलौच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि सांसद ने काउंटर पर लगा प्रिंटर भी नीचे फेंक दिया।
#FLASH IndiGo bars TDP MP J C Diwakar Reddy to travel in its flights, who had created ruckus earlier today at Vizag Airport pic.twitter.com/908EnnfmJ6
— ANI (@ANI_news) June 15, 2017
सीसीटीवी फुटेज में सांसद एयरलांइस कर्मचारी को धक्का देते नजर आ रहे हैं। हालांकि रेड्डी ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, 'मैंने किसी भी कर्मचारी पर हमला नहीं किया है। मैंने सिर्फ उससे बाहर आने के लिए कहा था।'
#CCTVVisuals: TDP MP JC Diwakar Reddy created ruckus at Visakhapatnam airport today,allegedly raged against staff using aggressive behaviour pic.twitter.com/JqUtcyKq0e
— ANI (@ANI_news) June 15, 2017
नियमों के मुताबिक एयरलाइंस फ्लाइट के रवाना होने से 45 मिनट पहले सभी घरेलू उड़ानों के लिए चेक इन काउंटर बंद कर देती है।
जेसी दिवाकर रेड्डी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर लोकसभा सीट से टीडीपी के सांसद हैं।
सूत्रों के मुताबिक टीडीपी सांसद रेड्डी को इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 608 से यात्रा करनी थी जिसे सुबह आठ बजकर दस मिनट पर विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से हैदराबाद रवाना होना था। लेकिन वह देरी से पहुंचे।
शिवसेना सांसद की आयी याद
आपको बता दें की शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने 23 मार्च को एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद पांच विमानन कंपनियों ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि बाद में यह प्रतिबंध हटा लिया गया था।
और पढ़ें: रोहित, कोहली, धवन ने बांग्लादेश को रौंदा, फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत
HIGHLIGHTS
- टीडीपी सांसद ने इंडिगो एयरलाइन्स के कर्मचारी के साथ की बदसलूकी
- एयरलाइन्स ने सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी के उड़ान पर लगाया प्रतिबंध
- रेड्डी ने दी सफाई, कहा- मैंने किसी भी कर्मचारी पर हमला नहीं किया है
Source : News Nation Bureau