आंध्र प्रदेश: नक्सलियों ने विधायक के सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की हत्या की

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक के सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक के सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आंध्र प्रदेश: नक्सलियों ने विधायक के सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की हत्या की

नक्सलियों ने विधायक, पूर्व विधायक की हत्या की

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में रविवार को सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक के. सर्वेश्वर राव और टीडीपी के ही एक पूर्व विधायक सिवरी सोमा की कथित रूप से नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि यहां टीडीपी के अराकू (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) सीट से विधायक के. सर्वेश्वर राव(45) और उनकी पार्टी के सहयोगी व पूर्व विधायक सिवरी सोमा(52) पर विशाखापत्तनम से लगभग 125 किलोमीटर दूर थुटांगी गांव के निकट नक्सलियों ने उस समय हमला किया, जब वे अराकू गांव से एक कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे.

Advertisment

दो वाहनों में वापस लौट रहे दोनों नेताओं को सशस्त्र नक्सलियों ने मार्ग में रोका. नक्सलियों के समूह में महिलाएं भी शामिल थीं.

नक्सलियों ने विधायकों को छोड़ सभी लोगों को वहां से जाने के लिए कहा. इसके बाद वे लोग विधायक व पूर्व विधायक से एजेंसी इलाके में खनन को लेकर उनकी कथित भूमिका के बारे में बातचीत करने लगे. बाद में नक्सलियों ने दोनों नेताओं पर गोली मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों के सिर व छाती में गोली मारी गई.

पुलिस महानिदेशक चौधरी श्रीकांत ने कहा कि घटना ओडिशा सीमा से 15 किलोमीटर दूर दोपहर और अपराह्न् एक बजे के बीच हुई.

उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने नेताओं के अंगरक्षकों को वहां से जाने के लिए कहा और उनके हथियार छीन लिए.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए विशाखापत्तनम के किंग जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस ने कहा कि राव और सोमा दोनों को नक्सलियों की तरफ से पहले भी धमकियां मिली थीं.

हत्या के बाद, पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जनप्रतिनिधियों को उनके संबंधित क्षेत्र जाने के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

राव ने 2014 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के टिकट से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित अराकू विधानसभा सीट से टीडीपी के सोमा को हराया था. राव 2016 में टीडीपी में शामिल हो गए थे.

जुलाई में, जनजातीय लोगों ने विधायक के विरुद्ध अपने साले के नाम पर कथित रूप से खनन ठेका हासिल करने को लेकर प्रदर्शन किया था. उनलोगों ने आरोप लगाया था कि कोयला खनन से गुडा गांव में उनके घरों को क्षति पहुंच रही है.

और पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी का गरीबों को तोहफा, दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा 'आयुष्मान योजना' की लाॅन्च

इसबीच, उप मुख्यमंत्री एन. चिन्ना राजप्पा ने कहा है कि जांच की जाएगी कि कैसे नक्सली दोनों नेताओं पर हमला करने में समर्थ रहे.

Source : IANS

Arku Valley Mla Shot Dead Vishkapatnam Tdp Leaders Shot Dead By Maoists Tpd Mla Shot Dead By Naxals Andhra Pradesh Tdp Mla Shot Dead Siveri Soma Kidari Sarveswara Rao
Advertisment