/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/28/33-nusliWadia.jpg)
रतन टाटा का सम्मान करते हैं नुस्ली वाडिया तो अपना नोटिस वापस लें: टाटा संस
टाटा संस ने सोमवार को नुस्ली वाडिया से कहा कि अगर वह जेआरडी और रतन टाटा का सम्मान करते हैं, तो वह अपना मानहानि का नोटिस वापस ले लें।
#TataSons asks #Wadia to withdraw his legal notice if he has any respect for association with JRD Tata and Ratan Tata.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2016
टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियों में स्वतंत्र निदेशक उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने टाटा संस बोर्ड को मानहानि का एक नोटिस भेज कर उससे अपने खिलाफ झूठा और अपमानजनक आरोप वापस लेने को कहा था। इसके जवाब में टाटा संस ने कहा कि कंपनी नोटिस का उपयुक्त जवाब देगी।
ये भी पढ़ें:
#Tatas deny personal vendetta in resolution it has moved to remove Nusli N Wadia as director on board of #TataSteel.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2016
वाडिया, टाटा ग्रुप की उन कुछ कंपनियों में एक स्वतंत्र निदेशक हैं, जिसने अपदस्थ चेयरमैन साइरस मिस्त्री का कथित तौर पर पक्ष लेने को लेकर उन्हें हटाने के लिए ईजीएम बुलाई थी। वाडिया ने टाटा संस से अपने कदम रोकने और कानूनी कार्रवाई का सामना करने को कहा है।