/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/24/61-tata.png)
टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री को उनके पद से हटा दिया गया है। ये फैसला सोमवार दोपहर टाटा संस की बोर्ड मीटिंग में लिया गया। अगले चार महीने तक रतन टाटा अंतरिम चेयरमैन होंगे।
अगले चैयरमैन के चुनाव के लिए चयन समिति बना दी गई है। चयन समिति में रतन टाटा, वेणु श्रीवनिवासन ,अमित चंद्रा,रोनेन सेन और लॉर्ड कुमार भट्टाचार्या शामिल हैं। इस समिति को कहा गया है कि चार महीने के अंदर नये चेयरमैन को लेकर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएं।
#TataSons removes #CyrusMistry as Chairman; #RatanTata interim Chairman for 4 months. Search panel to look for replacement. (File Pic) pic.twitter.com/UbWbNUWsoQ
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2016
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इतने बड़े निर्णय के पीछे आखिर क्या वजह रही। करीब चार साल पहले ही सायरस मिस्त्री को टाटा संस का चैयमैन बनाया गया था। मिस्त्री ने 29 दिसंबर 2012 को रतन टाटा की जगह पर छठें चेयरमैन के तौर पर टाटा ग्रुप में कार्यभार संभाला था।
भारत की सबसे पुराने कॉरपोरेट में से एक टाटा संस की तमाम कंपनियों का टर्न ओवर 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।
Source : News Nation Bureau