/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/10/72-ishaat-hussain-tcs_650x400_51478746872.jpg)
इशात हुसैन को टाटा कंसल्टेंसी के अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया है। वह साइरस मिस्त्री की जगह लेंगे। कुछ दिन पहले ही मिस्त्री को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद मिस्त्री ने कंपनी पर कई आरोप लगाए थे।
#FLASH Tata Consultancy Services appoints Ishat Hussain as Interim TCS chief, an intimation in this regard has been sent to all exchanges.
— ANI (@ANI_news) November 10, 2016
कंपनी ने अपने अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया है। इससे पहले इशात टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (टाटा एआईए लाइफ) के अध्यक्ष थे।
टाटा सन्स में शामिल होने से पहले हुसैन करीब 10 वर्षों तक टाटा स्टील के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और कार्यकारी वित्त निदेशक थे। वे इंडियन ट्यूब कंपनी (टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी) के बोर्ड में 1981 में शामिल हुए और इंडियन ट्यूब का टाटा स्टील में विलय कर दिया गया तब वे 1983 में टाटा स्टील में आ गए।
हुसैन सेंट स्टीफन्स कॉलेज, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र में स्नातक किया। वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स इन इंग्लैंड एंड वेल्स (FCA) के चार्टर्ड एकाउन्टेंट हैं।