तस्लीमा नसरीन ने हिंदुत्व की जमकर की तारीफ, कहा- बहुत खूबसूरत धर्म

बांग्लादेश लेखिका तस्लीमा नसरीन हिंदू धर्म की जमकर तारीफ की हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म बहुत सुंदर धर्म है, लाखों देवताओं से पूजा के लिए भगवान या देवताओं को चुन सकता है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
taslima nasreen

तस्लीमा नसरीन ( Photo Credit : @taslimanasreen)

एक तरफ हिंदू धर्म को लेकर मुस्लिम समाज कुछ लोग जहर उगलते रहते है. वहीं, बांग्लादेश लेखिका तस्लीमा नसरीन हिंदू धर्म की जमकर तारीफ की हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म बहुत सुंदर धर्म है, लाखों देवताओं से पूजा के लिए भगवान या देवताओं को चुन सकता है. यदि वे पूजा नहीं करना चाहते हैं, या पूजा करने में विश्वास नहीं करना चाहते हैं, तो यह ठीक है. हिंदू धर्म में अतिवाद के लिए कोई जगह नहीं है. अतिवादी इसकी सुंदरता को नष्ट कर देते हैं. 

Advertisment

बता दें कि शरजील उस्मानी ने विवादित बयान दिया हैं. शरजील ने कहा कि हिंदू समाज पूरी तरह सड़ चुका है ने कहा कि हिंदू समाज पूरी तरह सड़ चुका है, क्या करते होंगे ये लो कत्ल कर करते है, कैसे आपने घर जाते है. फिर आते है. हमारे समाज में सिनेमा देखते है, फिर कत्ल करते है.

Source : News Nation Bureau

Hinduism Guru हिंदुत्व Taslima Nasreen तस्लीमा नसरीन hinduism granth taslima nasreen said hinduism
      
Advertisment