Advertisment

पाकिस्तान और चीन के इशारों पर नाच रहीं महबूबा : भाजपा नेता

पाकिस्तान और चीन के इशारों पर नाच रहीं महबूबा : भाजपा नेता

author-image
IANS
New Update
Tarun Chugh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर पार्टी के प्रभारी तरुण चुघ ने सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान और चीन जैसी विदेशी ताकतों के इशारों पर नाच रही हैं।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि महबूबा प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न विकास कार्यों पर गौर करें। जम्मू-कश्मीर ने एक नए युग में प्रवेश किया है जहां पर्यटन आतंकवाद से ज्यादा महत्वपूर्ण है। जम्मू-कश्मीर के युवाओं की आंखों में नए सपने हैं।

भाजपा नेता ने कहा, जम्मू-कश्मीर में विकास का नया इतिहास लिखा जा रहा है। कैंसर संस्थान, एम्स, एनआईटी, क्लस्टर यूनिवर्सिटी, श्रीनगर में कार्यरत हैं। पर्यटन के मामले में केंद्र शासित प्रदेश देश में बहुत आगे है। लेकिन दुर्भाग्य से महबूबा मुफ्ती जी इन घटनाओं को नहीं देख रही हैं।

चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) योजना के तहत 83,186 घरों को सौंप दिया गया है, जबकि आवास योजना के तहत 16,850 घरों का पुनर्वास किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार के दौरान 12 लाख एलपीजी कनेक्शन सिर्फ जम्मू-कश्मीर में दिए गए और देश के हर नागरिक को आयुष्मान हेल्थ कार्ड के दायरे में लाया गया है।

चुघ ने कहा कि नए आवास बजट 2023-24 के तहत जम्मू-कश्मीर में विकास के नए अध्याय शुरू होने जा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि बजट में ब्रॉडबैंड कृषि को बढ़ावा देने, औद्योगिक विकास को अपना बनाने, रोजगार सृजन और महिलाओं के उत्थान पर जोर दिया जा रहा है।

चुघ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के आम बजट में 2526.74 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र के लिए 2097.53 करोड़ रुपये, सड़क और पुल निर्माण के लिए 4062.87 करोड़ रुपये, बिजली क्षेत्र के लिए 1964.90 करोड़ रुपये, जल शक्ति के लिए 7161 करोड़ रुपये, आवास और शहरी विकास के लिए 2928.04 करोड़ रुपये, शिक्षा हेतु 1521.87 करोड़ रुपये, सड़क एवं पुल निर्माण हेतु 4062.87 करोड़ रुपये प्रस्तावित है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment