राजस्व संग्रहण के मामलों में तत्परता, संवेदनशीलता के साथ काम करें अधिकारी : तारकिशोर

राजस्व संग्रहण के मामलों में तत्परता, संवेदनशीलता के साथ काम करें अधिकारी : तारकिशोर

राजस्व संग्रहण के मामलों में तत्परता, संवेदनशीलता के साथ काम करें अधिकारी : तारकिशोर

author-image
IANS
New Update
Tarkishore Prasad

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्य के वाणिज्य-कर एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को राज्स्व संग्रहण मामलों में तत्परता और संवेदनशीलता के साथ काम करने का पाठ पढ़ाया है।

Advertisment

उपमुख्यमंत्री गुरुवार को वाणिज्य-कर विभाग एवं परिवहन विभाग के वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत हुए राजस्व संग्रहण तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्य योजना की समीक्षा की तथा कई आवश्यक निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री ने वाणिज्य-कर एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व में वृद्धि के लिए निर्धारित विभागीय दायित्वों को तत्परता से निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण के निर्धारित त्रैमासिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संवेदनशीलता से अधिकारी कार्य करें, जिससे वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।

बैठक के दौरान वाणिज्य-कर विभाग की सचिव और राज्य कर आयुक्त डॉ. प्रतिमा ने कहा कि विभाग के वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजस्व संग्रहण का वार्षिक लक्ष्य 30550 करोड़ रुपये निर्धारित था, जिसके विरुद्ध है 32083.38 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रहण किया गया, जो कुल लक्ष्य का 105.02 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा, वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत 16,539 डिफॉल्टर करदाताओं के जी.एस.टी. निबंधन को रद्द किया गया है तथा जीएसटीआर-3 बी रिटर्न फाईलिंग की भी समुचित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में वार्षिक लक्ष्य 30550 करोड़ तथा जून 2021 तक का लक्ष्य 5223.81 करोड़ रुपये निर्धारित है, जिसके विरुद्ध जून 2021 तक 5690.48 करोड़ रुपये राजस्व संग्रहण किया गया है, जो उक्त अवधि के लक्ष्य का 108.93 प्रतिश्त है।

इसी प्रकार परिवहन विभाग के वर्तमान वित्तीय वर्ष में जून 2021 तक 534 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण किया गया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में इस अवधि में किए गए राजस्व संग्रहण से 88 फीसदी अधिक है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment