पाकिस्तान भारत के हमले का तुरंत देगा जवाब - पाकिस्तानी न्यूज रिपोर्ट

'द न्यूज इंटरनेशनल' ने कहा है कि अगर भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह का सैन्य कार्रवाई करेगी तो जवाब में पाकिस्तानी आर्मी ने भी त्वरित कार्रवाई के लिए भारत में हमले की जगह को चुन रखा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तान भारत के हमले का तुरंत देगा जवाब - पाकिस्तानी न्यूज रिपोर्ट

getty image

जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में उपजे तनाव के बीच एक पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ने दावा किया है कि भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक होने की स्थिति में पाकिस्तानी सेना ने भी भारत के खिलाफ ऑपरेशनल प्लान तैयार रखा है। ये दावा करते हुए पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने कहा है कि अगर भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह का सैन्य कार्रवाई करेगी तो जवाब में पाकिस्तानी आर्मी ने भी त्वरित कार्रवाई के लिए भारत में हमले की जगह को चुन रखा है।

Advertisment

रिपोर्ट में पाकिस्तानी रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान भारत की तरफ से होने वाली किसी भी सैन्य कार्रवाई और चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इसके अलावा पाकिस्तानी आर्मी ने प्लान के साथ ही टार्गेट और उसके लिए अलग से सेना की टुकड़ियों का भी गठन कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत की तरफ से होने वाले किसी भी तरह के आक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा और हर तरह की प्रतिक्रिया के लिए तैयार हैं।

इससे पहले भी इसी वेबसाइट ने 21 सितंबर को ये दावा किया था कि भारत ने अपनी सेना और वायुसेना को एलओसी के सबसे पास वाले बेस में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भेजा है जहां तीन चरणों में सर्जिकल स्ट्राइक करने की तैयारी हो रही है।

उरी में हुए हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान ने पीओके में संभावित खतरे को देखते हुए उत्तरी पाकिस्तानी में सामान्य हवाई सेवा को बंद कर दिया था और उसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना लगातार युद्धाभ्यास कर रही है। गौरतलब है कि भारत की तरफ से होने वाले कार्रवाई के अफवाह के बीच गुरुवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज लुढ़क गया था और निवेशकों ने हमले के डर से बाजार से पैसा निकालना शुरू कर दिया था।

18 सितंबर की रात उरी में भारी हथियारों से लैस 4 आतंकियों ने सेना के 12 ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला कर दिया था जिसमें सेना के 18 जवान शहीद और 19 जवान बुरी तरह घायल हो गए थे।

Source : News Nation Bureau

LOC jammu-kashmir Uri Attack pakistan media War
      
Advertisment