/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/03/35-rain.jpg)
चेन्नई में बारिश की वजह से लगा जाम (फोटो ANI)
पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश गुरुवार को भी चेन्नई में जारी रही। बारिश की वजह से शहर समेत आसपास के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
मौसम विभाग ने गुरुवार को चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिन और इलाके में भारी बारिश हो सकती है। वहीं कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश संभव है।
इस बारिश की वजह श्रीलंका के तट की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में बने दबाव के क्षेत्र को बताया जा रहा है।
#TamilNadu Water-logging and traffic jam in parts of #Chennai following heavy rain in the city pic.twitter.com/FW6aby6xTf
— ANI (@ANI) November 2, 2017
और पढ़ें: पति को 'ना' कहने की मिली सजा, डाला प्राइवेट पार्ट में एसिड
हालांकि, गुरुवार सुबह बारिश बंद हुई थी लेकिन शाम होते होते भारी बारिश शुरू हो गई जिससे पूरे शहर में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
एरिया साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर के निदेशक ने बताया कि सर्वाधित बारिश पूरे क्षेत्र के हिसाब से तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टी में हुई है। आज सुबह 8.30 तक पिछले 24 घंटे में 13 सेमी बारिश हो चुकी है। वहीं चेन्नई में 4 सेमी की बारिश हो चुकी है।
और पढ़ें: शराब रखने के जुर्म में सील हुए 110 प्लॉट और घर, 1250 वाहन भी होंगे नीलाम
Source : News Nation Bureau