चेन्नई: लगातार बारिश से पूरा शहर जाम, दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश गुरुवार को भी चेन्नई में जारी रही। बारिश की वजह से शहर समेत आसपास के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश गुरुवार को भी चेन्नई में जारी रही। बारिश की वजह से शहर समेत आसपास के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
चेन्नई: लगातार बारिश से पूरा शहर जाम, दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

चेन्नई में बारिश की वजह से लगा जाम (फोटो ANI)

पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश गुरुवार को भी चेन्नई में जारी रही। बारिश की वजह से शहर समेत आसपास के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

Advertisment

मौसम विभाग ने गुरुवार को चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिन और इलाके में भारी बारिश हो सकती है। वहीं कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश संभव है।

इस बारिश की वजह श्रीलंका के तट की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में बने दबाव के क्षेत्र को बताया जा रहा है।

और पढ़ें: पति को 'ना' कहने की मिली सजा, डाला प्राइवेट पार्ट में एसिड

हालांकि, गुरुवार सुबह बारिश बंद हुई थी लेकिन शाम होते होते भारी बारिश शुरू हो गई जिससे पूरे शहर में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

एरिया साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर के निदेशक ने बताया कि सर्वाधित बारिश पूरे क्षेत्र के हिसाब से तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टी में हुई है। आज सुबह 8.30 तक पिछले 24 घंटे में 13 सेमी बारिश हो चुकी है। वहीं चेन्नई में 4 सेमी की बारिश हो चुकी है।

और पढ़ें: शराब रखने के जुर्म में सील हुए 110 प्लॉट और घर, 1250 वाहन भी होंगे नीलाम

Source : News Nation Bureau

heavy rain chennai Rain traffic jam Tamilnadu water logging
      
Advertisment