आर के नगर उप-चुनाव: जयललिता की सीट पर हारी AIADMK, 40,000 से अधिक मतों से जीते दिनाकरन

तमिलनाडु के राधा कृष्ण नगर (आरके नगर) सीट पर हुए उपचुनाव में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) से निकाले गए नेता टीटीवी दिनाकरन ने बाजी मार ली है

तमिलनाडु के राधा कृष्ण नगर (आरके नगर) सीट पर हुए उपचुनाव में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) से निकाले गए नेता टीटीवी दिनाकरन ने बाजी मार ली है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आर के नगर उप-चुनाव: जयललिता की सीट पर हारी AIADMK, 40,000 से अधिक मतों से जीते दिनाकरन

दिनाकरन ने मारी बाजी (फाइल फोटो)

तमिलनाडु के राधा कृष्ण नगर (आर के नगर) सीट पर हुए उप-चुनाव में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) से निकाले गए नेता टी टी वी दिनाकरन ने पार्टी उम्मीदवार को बड़े अंतर से मात दी है। 

Advertisment

निर्दलीय प्रत्याशी दिनाकरन को जहां उप-चुनाव में 89013 वोट मिले जबकि एआईएडीएमके उम्मीदवार ई मधुसूदनन को 48306 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई और उन्हें सिर्फ 1417 वोट मिले।

दिनाकरन का जीतना एआईएडीएमके के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आर के नगर सीट पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की सीट रही है। इसे एआईएडीएमके का परंपरागत सीट माना जाता है।

दिनाकरन ने यह चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था और उनके सामने AIADMK उम्मीदवार ई मधुसूदनन थे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ई मधुसूदनन को 40 हजार 707 वोटो से शिकस्त दी है।

गौरतलब है कि बीते साल दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद आर के नगर सीट खाली हो गया। जयललिता इसी सीट से विधायक थीं। मुख्यमंत्री जयललिता का पांच दिसंबर 2016 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें: सेना ने कहा सीज़फायर में शहीद जवानों के शवों के साथ नहीं हुई है छेड़छाड़

दिनाकरन शशिकला के वफादार हैं। भ्रष्टाचार के मामले में जेल जाने के बाद शशिकला ने दिनाकरन को पार्टी का डिप्टी जनरल सेक्रेटरी बनाया था, हालांकि बाद में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। इसके बाद उन्होंने आर के नगर से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें: जयराम ठाकुर होंगे हिमाचल के अगले सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

HIGHLIGHTS

  • आरके नगर उपचुनाव में दिनाकरन को मिली बड़ी जीत
  • AIADMK उम्मीदवार ई मधुसूदनन को करीब 41 हजार वोटों से हराया

Source : News Nation Bureau

Election Result RK nagar election result 2017 Dinakaran will rk nagar by poll
      
Advertisment