तमिलनाडु: जयललिता की मौत मामले में पड़ताल शुरू, मद्रास HC के रिटायर्ड जज कर रहे हैं जांच

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मृत्यु मामले की जांच शुरू हो गई है। यह जांच मद्रास हाई कोर्ट के जज ए अरुमुगासामी को सौंपी गई थी।

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मृत्यु मामले की जांच शुरू हो गई है। यह जांच मद्रास हाई कोर्ट के जज ए अरुमुगासामी को सौंपी गई थी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
तमिलनाडु: जयललिता की मौत मामले में पड़ताल शुरू, मद्रास HC के रिटायर्ड जज कर रहे हैं जांच

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता (फाइल फोटो)

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मृत्यु मामले की जांच शुरू हो गई है। यह जांच मद्रास हाई कोर्ट के जज ए अरुमुगासामी को सौंपी गई थी।

Advertisment

इस मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जयललिता के पोइस गार्डन, जहां वो मृत्यु से पहले रहती थी, वहां मौजूद हैं और मामले की जांच चल रही है।

सितंबर में मद्रास हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज अरुमुगासामी को जयललिता की मृत्यु मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने उन्हें नियुक्त किया गया था। तमिलनाडु सरकार ने सितंबर में जयललिता के मौत मामले की जांच के लिए जांच दल का गठन किया था।

जयललिता: DMK की मांग AIADMK मंत्रियों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट हो, तब सामने आएगा मौत का सच

इस मामले की रिपोर्ट तीन महीने के अंदर जमा करनी है।

इससे पहले तमिलनाडु के वन मंत्रालय के मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन ने खुलासा किया था कि राज्य के सभी मंत्रियों ने एआईएडीएमके के महासचिव के अस्पताल में भर्ती और मौत के बारे में लोगों से झूठ बोला था और कहा था कि केवल पूर्व विश्वासपात्र वीके शशिकला और उनके परिवार के लोग ही बीमार जयललिता से मिलते थे।

AIADMK के मंत्री का कबूलनामा, पार्टी के सभी नेताओं ने जयललिता की सेहत को लेकर जनता से झूठ बोला

यह भी पढ़ें: वरुण धवन की 'अक्टूबर' अगले साल होगी रिलीज, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

jayalalithaa sasikala AAIDMK
Advertisment