जल्द ही घर लौट सकेंगी जयललिता, एम्स ने कहा फिट है मुख्यमंत्री

डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और जल्द ही घर लौट सकेंगी।

डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और जल्द ही घर लौट सकेंगी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
जल्द ही घर लौट सकेंगी जयललिता, एम्स ने कहा फिट है मुख्यमंत्री

Getty Image

तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता की तबियत में सुधार हो रहा है। जानकारी के मुताबिक़ उनके फेफड़े और ह्रदय में संक्रमण हो गया था और जिसके बाद उन्हें रेस्पिरेट्री सपोर्ट पर रखा गया था।

Advertisment

एम्स के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और जल्द ही घर लौट सकेंगी।

उनकी पार्टी की नेता सी आर सरस्वती अस्पताल से जयललिता का हाल चाल लेने के बाद बाहर आयी और मीडिया को बताया कि जयललिता अब अच्छी तरह से ठीक हो गई हैं और अभी वह फिजियोथेरेपी एक्सरसाइज कर रही हैं। बहुत जल्दी ही वह अपना कार्यभार फिर से संभाल लेंगी।

जयललिता पिछले तीन महीने से फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण चेन्नै के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। 68 वर्षीय मुख्यमंत्री जयललिता को 22 सितंबर को बुखार और शरीर में पानी की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत की थी। उन्हें फेफड़ों की जकड़न की भी शिकायत थी। डॉक्टरों ने उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में ही रहने को कहा था। उनके इलाज के लिए एम्स और लंदन के एक डॉक्टर समेत कई विशेषज्ञों की टीम लगी थी।

कुछ दिनों पहले जयललिता ने अस्पताल से अपना पहला बयान जारी करते हुए कहा था कि लोगों की दुआओं की वजह से उन्हें नई जिंदगी मिली। उन्होंने कहा, 'जब मेरे पास आपका प्यार है तो मुझे कैसे नुकसान हो सकता है। मैं जल्दी ठीक होने की प्रतीक्षा कर रही हूं ताकि मैं आपके लिए फिर से काम कर सकूं।'

जयललिता ने अपने शुभचिंतको को भी संबोधित करते हुए कहा था, 'मैंने मेरी चिंता में कई लोगों के खुदकुशी किए जाने के बारे में सुना। मैं आप सभी से लोगों के लिए काम करने की अपील करती हूं। मैं आपको खोना बर्दाश्त नहीं कर सकती।'

ज़ाहिर है जयललिता को उनकी पार्टी के लोग और वहां की जनता काफी प्यार करते हैं, साथ ही आदर से अम्मा कह कर बुलाते हैं।

cm-तीरथ-सिंह-रावत jayalalithaa health AIIMS Tamilnadu jayalalithaa Jayalalitha
Advertisment