तमिलनाडु की सीएम जयललिता के स्वास्थ से जुड़ी अटकलें अब खत्म हो गई हैं। अपोलो हॉस्पिटल ने जयललिता के ठीक होने की पुष्टि की है। अस्पताल के मुताबिक '' सीएम जयललिता अब पूरी तरीके से स्वस्थ हैं और उनके आस पास क्या चल रहा है ये उन्हें पता चल रहा है।''
68 साल की जयललिता 21 सितंबर से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर पूरे तमिलनाडु में अफवाहों का बाजार गर्म है। जयललिता से मिलने कई बड़े नेता जा चुके हैं जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं।
जयललिता की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने आरोप में 50 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज़ किए गए थे। जयललिता की सेहत को लेकर लगातार फेसबुक और ट्विटर पर फैलाई जा रहीं अफवाहों के मद्देनजर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
Source : News Nation Bureau