तमिलनाडुः बीजेपी महिला विंग की नेता ने किसान नेता को मारा थप्पड़, मंदिर में कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

तमिलनाडू में बीजेपी महिला विंग द्वारा किसान को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है।

तमिलनाडू में बीजेपी महिला विंग द्वारा किसान को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
तमिलनाडुः बीजेपी महिला विंग की नेता ने किसान नेता को मारा थप्पड़, मंदिर में कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

तमिलनाडु के तिरुचेंदूर में एक किसान नेता और एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महिला विंग नेता के बीच सार्वजनिक रूप मार-पीट का मामला सामने आया है।

Advertisment

खबर के अनुसार तमिलनाडु के तिरुचेंदूर में किसान नेता बीजेपी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पर्चे बांट रहे थे। इस दौरान वहां बीजेपी महिला विंग की जिला सचिव नेल्लैयामल पहुंच गई और पर्चे में बीजेपी का नाम होने पर आपनी आपत्ति जताई।

लेकिन जब किसान नेता ने इनकी बात नहीं सुनी तो दोनों के बीच बहस बढ़ गई। बात इतनी बढ़ गई कि बीजेपी नेता ने किसान नेता को थप्पड़ जड़ते हुए कथित तौर पर उन्हें मारने के लिए चप्पल तक उठा ली।

इसके बाद किसान नेता पी अय्याकन्नू की तरफ से अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया। दोनों के बीच झड़प का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।

मामला बिगड़ता देख मंदिर के पुजारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की।

गौरतलब है कि पी अय्याकन्नू की पिछले वर्ष (2017) तमिलनाडु के किसानों द्वारा किए गए प्रदर्शन में किसान नेता के रूप में छवि स्थापित हुई थी। 

Source : News Nation Bureau

BJP News in Hindi Tamilnadu BJP woman leader Nellaiyammal Farmer leader P Ayyakannu farmers of tamilnadu woman leader slaps farmers
      
Advertisment