बीजेपी नेता ने लिखा विवादित Fb पोस्ट, कहा- कोई भी महिला बड़े लोगों के साथ सोए बिना न्यूज रीडर या रिपोर्टर नहीं बन सकती

वरिष्ठ बीजेपी नेता एस वी शेखर ने कहा मीडिया के लोग तमिलनाडु के तुच्छ, नीच और असभ्य जन हैं।

वरिष्ठ बीजेपी नेता एस वी शेखर ने कहा मीडिया के लोग तमिलनाडु के तुच्छ, नीच और असभ्य जन हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बीजेपी नेता ने लिखा विवादित Fb पोस्ट, कहा- कोई भी महिला बड़े लोगों के साथ सोए बिना न्यूज रीडर या रिपोर्टर नहीं बन सकती

बीजेपी नेता ने लिखा विवादित Fb पोस्ट (फोटो-ANi)

चेन्नई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला पत्रकार के गाल छूने की वजह से उठे विवाद के बाद तमिलनाडु के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने माफी मांगी थी। इसके बाद वरिष्ठ बीजेपी नेता एस वी शेखर ने गुरुवार को एक विवादास्पद फेसबुक पोस्ट शेयर किया है जिसमें महिला पत्रकारों को लेकर अभद्र टिप्पणियां की है।

Advertisment

शेखर ने अपने फेसबुक पोस्ट को शीर्षक दिया है-'मदुरै यूनिवर्सिटी, राज्यपाल और एक लड़की के कुंवारे गाल' इस पोस्ट में दावा किया गया है कि कोई भी महिला बड़े लोगों के साथ सोए बिना न्यूज रीडर या रिपोर्टर नहीं बन सकती। यूनिवर्सिटीज से ज्यादा मीडिया हाउस में लड़कियों का ज्यादा यौन उत्पीड़न होता है।'

उन्होंने आगे लिखा है, 'हाल ही में की गई शिकायकतों से कड़वी सच्चाई बाहर आ चुकी है। इन... (गाली) महिलाओं ने गवर्नर पर सवाल उठाए हैं। मीडिया के लोग तमिलनाडु के तुच्छ, नीच और असभ्य जन हैं। कुछ अपवाद हैं और मैं सिर्फ उनकी इज्जत करता हूं वरना तमिलनाडु की पूरी मीडिया अपराधियों, धूर्तों और ब्लैकमेलर्स के हाथ में है।'

बता दें कि चेन्नई के पत्रकारों ने शेखर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को चेन्नै में पत्रकारों ने एस वी शेखर के खिलाफ बीजेपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन भी किया था।

और पढ़ें: तमिलनाडु : राज्यपाल ने महिला पत्रकार का गाल थपथपाने के लिए माफी मांगी, कहा- पोती समझकर किया था

पोस्ट पर ट्रोल किए जाने के बाद और विवाद बढ़ता देख बीजेपी नेता शेखर ने ना सिर्फ इस पोस्ट को डिलीट कर लिया है बल्कि माफी भी मांग ली है।

शेखर ने एक बयान में कहा, 'मैंने गलती से एक मेसेज को बिना पढ़े ही फॉरवर्ड कर दिया था। जब मेरे एक दोस्त ने इस ओर मेरा ध्यान खींचा और बताया कि पोस्ट में अभद्र चीजें हैं तो मैंने इसे तुरंत ही हटा दिया।' शेखर ने यह भी कहा कि वह मेसेज में शेयर की गई चीजों का समर्थन नहीं करते हैं।

बीजेपी नेता एस वी शेखर ने आगे कहा, 'मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं, जो महिलाओं और महिला पत्रकारों की इज्जत करता है। अगर मैंने इस पोस्ट से किसी को दुख पहुंचाया है तो मैं इसके लिए दिल से माफी मांगता हूं और बताना चाहता हूं कि किसी को दुख पहुंचाना मेरा मकसद नहीं था।'

और पढ़ें: झारखंड: दोस्तों के साथ मिलकर महिला से किया गैंगरेप, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

Source : News Nation Bureau

BJP BJP Leader chennai Tamilnadu Governor FB women journlists s v shekhar
      
Advertisment