तमिलनाडु: सम्मान के लिए हत्या मामले में 6 को मृत्युदंड

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले की एक अदालत ने मंगलवार को सम्मान के लिए हत्या के एक मामले में छह लोगों की मौत की सजा सुनाई।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
तमिलनाडु: सम्मान के लिए हत्या मामले में 6 को मृत्युदंड

(सांकेतिक चित्र)

तमिलनाडु के तिरुपुर जिले की एक अदालत ने मंगलवार को सम्मान के लिए हत्या के एक मामले में छह लोगों की मौत की सजा सुनाई। इन छह दोषियों में लड़की के कौशल्या का पिता भी है, जिसने वर्ष 2016 में उसके पति शंकर की हत्या कर दी थी।

Advertisment

अदालत ने कौशल्या की मां एस अन्नालक्ष्मी और अन्य दो को बरी कर दिया है। जबकि अदालत ने पांच अन्य लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

उल्लेखनीय है कि अंतरजातीय विवाह के बाद यहां से लगभग 540 किलोमीटर दूर उदुमलापेट में मार्च 2016 में शंकर और कौशल्या पर जानलेवा हमला किया गया था।

यह हमला कौशल्या के पिता के इशारे पर किया गया था। इस मामले में तमिलनाडु पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

death penalty honor killings tamil-nadu
      
Advertisment