अनजान शख्स ने पुलिस को दी रजनीकांत और सीएम पलानीसामी के घर बम लगाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

किसी अनजान शख्स ने पुलिसको फोन कर के रजनीकांत और मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के घर बम लगाने की धमकी दी।

किसी अनजान शख्स ने पुलिसको फोन कर के रजनीकांत और मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के घर बम लगाने की धमकी दी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अनजान शख्स ने पुलिस को दी रजनीकांत और सीएम पलानीसामी के घर बम लगाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

अभिनेता रजनीकांत और सीएम पलानीस्वामी फाइल फोटो)

तमिलनाडु पुलिस में उस समय हडकंप मच गया जब अचानक उनके पास किसी अनजान शख्स ने फोन कर अभिनेता रजनीकांत और मुख्यमंत्री ई. पलानीसामी के घर बम लगाने की धमकी दी।

Advertisment

खबर के मुताबिक तमिलनाडु पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्हें शनिवार को एक ही नंबर से दो कॉल आए। पहला कॉल 1 बजकर 50 मिनट पर आया और उस शख्स ने फोन पर मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी के घर पर बम लगाने की धमकी दी।

इसके बाद मुख्यमंत्री के घर पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। हालांकि इस घटना के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इसके बाद पुलिस को उसी नम्बर से शाम 6 बजकर 27 मिनट पर कॉल आया। फोन पर शख्स ने रजनीकांत के घर बम लगाने की धमकी दी।

नम्बर ट्रेस करने पर पता चला कि फोन कुड्डालोग जिले से आया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें: एक्स बॉयफ्रेंड शरद को याद कर रो पड़ी दिव्यांका त्रिपाठी, 8 साल के रिलेशन को लेकर किया ये खुलासा

Source : News Nation Bureau

Police tamilandu bomb chennai CM E Palanisamy Rajinikanth
Advertisment