तमिलनाडु: ट्रक और यात्रियों से भरी बस की भीषण टक्कर, 19 लोगों की मौत

तमिलनाडु के तिरुवनंतपुरम जिले में गुरुवार को एक बेहत दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के अविनाशी शहर के पास केरल राज्य सड़क परिवहन निगम बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई.

तमिलनाडु के तिरुवनंतपुरम जिले में गुरुवार को एक बेहत दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के अविनाशी शहर के पास केरल राज्य सड़क परिवहन निगम बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
तमिलनाडु: ट्रक और यात्रियों से भरी बस की भीषण टक्कर, 19 लोगों की मौत

तमिलनाडू: ट्रक और यात्रियों से भरी बस की भीषण टक्कर( Photo Credit : (फोटो-ANI))

तमिलनाडु में तिरुपुर जिले के अविनाशी शहर में केरल राज्य परिवहन निगम की एक बस के एक लॉरी से टकरा जाने से 19 लोगों की मौत हो गई, इनमें छह महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि बस बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही थी और कंटेनर लॉरी कोयंबटूर-सलेम राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही थी, तभी दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई. यह दुर्घटना सुबह साढ़े चार बजे हुई. बस में 48 यात्री सवार थे जिनमें से 19 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और शेष लोग घायल हो गए.

Advertisment

खबरों के मुताबिक, बस 48 सीटर थी और पूरी भरी हुई थी और जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बस में लोग सो रहे थे, जिसके कारण बस में सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. इस दर्दनाक हादसे में करीब 24 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Accident Road Accident bus-truck collision Tamilnadu
      
Advertisment