तमिलनाडु में छात्र की खुदकुशी के बाद कॉलेज परिसर में आगजनी (फोटो - ANI)
तमिलनाडु के सत्यभामा यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के छात्र के खुदकुशी करने के बाद कॉलेज परिसर में हिंसा शुरू हो गई है। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया।
गौरतलब है कि चेन्नई के सत्यभामा यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान नकल करने को लेकर शिक्षकों ने फर्स्ट ईयर के छात्र को डांटा था जिसके बाद उस छात्र ने खुदकुशी कर ली।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पटेल बोले - कांग्रेस से मतभेद नहीं, आरक्षण पर फॉर्मूला मंजूर
छात्र की खुदकुशी के बाद हंगामे की आशंका को देखते हुए कॉलेज के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी लेकिन गुस्साए छात्रों ने परिसर के अंदर ही तोड़फोड़ शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनावः हार्दिक को तगड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए केतन पटेल
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु में छात्र के खुदकुशी के बाद सत्याभामा यूनिवर्सिटी में आगजनी
- परीक्षा में नकल करने पर टीचर ने छात्र को लगाई थी डांट
Source : News Nation Bureau