Advertisment

महाबलीपुर में पीएम मोदी ने लिया नया 'अवतार', वेश्टी और टुंडु पहन मिले शी चिनफिंग से, देखें तस्वीरें

तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi jinping) के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) तमिलनाडु के परंपरागत पोशाक में नजर आएं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
महाबलीपुर में पीएम मोदी ने लिया नया 'अवतार', वेश्टी और टुंडु पहन मिले शी चिनफिंग से, देखें तस्वीरें

पीएम नरेंद्र मोदी और शी चिनपिंग( Photo Credit : ANI)

Advertisment

तमिलनाडु के महाबलीपुरम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi jinping) के बीच मुलाकात हुई. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) तमिलनाडु के परंपरागत पोशाक में नजर आएं. पीएम मोदी ने सफेद रंग का शर्ट और धोती (वेश्टी) पहन रखा था. इसके साथ ही उन्होंने टुंडु ले रखा था.

वहीं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी साधे कपड़े में नजर आएं. शी चिनपिंग ने सफेद शर्ट और ब्लैक पैंट पहन रखी थी.

पीएम मोदी शी चिनफिंग को लेकर अर्जुन तपस्या स्थल गए. यहां उन्होंने शानदार स्मारकों का इतिहास चीन के राष्ट्रपति को बताया.

पीएम मोदी ने शी चिनफिंग को बताया कि यहां अर्जुन ने तपस्या की थी. यहां एक बड़े शिलाखंड पर हिंदू देवताओं के अलावा शिकारियों, ऋषियों, जानवरों और अन्य के चित्र उकेरे गए हैं.

 पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नारियल का पानी पिया. साथ ही दोनों नेताओं ने बातचीत की.

बता दें कि भारत-चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम (माम्मलापुरम) में हो रही है.

दोनों नेताओं के बीच कई अहम मसलों पर बातचीत होगी. चीनी राष्ट्रपति का यह दौरा 48 घंटे का है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Mahabalipuram Xi Jinping PM Narendra Modi Chinese President tamil-nadu
Advertisment
Advertisment
Advertisment