/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/30/tamilnadu-44.png)
डोनर की मां (फोटो-ANI)
पिछले दिनों तमिलनाडु से अस्पताल की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया. दरअसल, अस्पताल ने एक गर्भवती महिला को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ा दिया था. मद्रास हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु के अस्पताल से इस बड़ी लापरवाही पर जवाब मांगा. इस खबर के सामने आने के बाद डोनर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. डोनर की मां ने कहा, 'वह ठीक था. न्यूज में यह खबर देखने के बाद उसने सोचा की अब उसे जिन्दा नहीं रहना चाहिए और उसने आत्महत्या कर ली. बुधवार को भी डोनर ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी.'
HIV blood transfusion case of Madurai: Person who allegedly donated HIV blood to pregnant woman commits suicide. Donor's mother says, “He was fine but as he saw news that his blood was transfused to a pregnant lady, he thought he should not live & consumed rat poison.” #TamilNadupic.twitter.com/ZKVXD5TiGJ
— ANI (@ANI) December 30, 2018
जानकारी के मुताबिक, करीब दो साल पहले डोनर ने हेल्थ कैंप में ब्लड डोनेट किया था, जहां वह एचआईवी पॉजिटिव पाया गया था. इस बात की जानकारी युवक को नहीं दी गई। इसके बाद इस महीने युवक ने सत्तूर के जिला अस्पताल में रक्तदान किया। लैब टेक्निशन ने ब्लड पर 'सेफ' का लेबल लगा दिया और बाद में इसे गर्भवती महिला को चढ़ा दिया गया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब गर्भवती महिला की सेहत बिगड़ने लगी और इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस खबर का खुलासा होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.
और पढ़ें: गाजीपुर हिंसा के मामले में 19 गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
HIV पॉजिटिव ब्लड को सुरक्षित लेबल करने पर तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. आगे की पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह शख्स एचआईवी पॉजिटिव है.
Source : News Nation Bureau