तमिलनाडु: BJP नेता की कार पर पेट्रोल बम से हमला, कल तोड़ी गई थी पेरियार की मूर्ति

तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता की कार पर तड़के सुबह बम से हमला किया गया है।

तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता की कार पर तड़के सुबह बम से हमला किया गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
तमिलनाडु: BJP नेता की कार पर पेट्रोल बम से हमला, कल तोड़ी गई थी पेरियार की मूर्ति

प्रतीकात्मक फोटो

तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता की कार पर तड़के सुबह बम से हमला किया गया है।

Advertisment

खबरों के मुताबिक तड़के सुबह बीजेपी के जिला सचिव की कार पर पेट्रोल बम फेंका गया। हमले से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
हमले में अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कोयंबटूर में बीजेपी के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था।
इस घटना को ईवी रामास्वामी (पेरियार) की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने के प्रतिशोध के तौर पर देखा गया था। गौरतलब है कि बीजेपी नेता एच राजा के एक

फेसबुक पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही वेल्लोर में पेरियार की मूर्ति तोड़ी गई थी।

उनका यह पोस्ट त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को गिराने के बाद आया था। हालिया घटना भी तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में पेरियार की मूर्ति गिराए जाने के बाद सामने आई है।

और पढ़ें: नहीं थम रहा मूर्तियों को तोड़ने का सिलसिला, तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में गिराई गई पेरियार की मूर्ति

HIGHLIGHTS

  • तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीजेपी जिला सचिव की कार पर पेट्रोल बम से हमला
  • राज्य के पुडुकोट्टई में कल तोड़ी गई थी समाज सुधारक पेरिया की मूर्ति

Source : News Nation Bureau

Periyar statue BJP district secretary Coimbatore BJP Leader Attack
Advertisment