/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/27/20-jayalalithaNew.jpg)
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही जयललिता की मौत पर सवाल उठाते हुए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। AIADMK के कार्यकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर तीन सदस्यों वाली जांच टीम के गठन की मांग की है। याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।
अपने समर्थकों के बीच 'अम्मा' के नाम से मशहूर जयललिता का 5 दिसंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। उन्हें 4 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था। इससे पहले वह 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती थीं। जयललिता को बुखार और शरीर में पानी की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
AIADMK से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने भी सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया था। शशिकला ने जयललिता की मौत की न्यायिक या सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।
Petition filed in Chennai HC by AIADMK cadre seeking 3 member bench to investigate Jayalalithaa's death; petition to be heard tomorrow
— ANI (@ANI_news) December 27, 2016
और पढ़ें: किसी भी वक्त हो सकती है 'चिनम्मा' को एआईडीएमके प्रमुख बनाने की घोषणा
AIADMK का दावा है कि जयललिता की मौत के बाद से सदमे में 597 लोगों की मौत हो चुकी है। पार्टी ने कहा है कि पीड़ित परिवार के परिजनों को 3-2 लाख रुपये देगी।
और पढ़ें: AIADMK से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने जयललिता की मौत की जांच CBI से कराने की मांग की
HIGHLIGHTS
- जयललिता की मौत की जांच के लिए मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
- AIADMK कार्यकर्ता की याचिका पर बुधवार को होगी सुनवाई
- 5 दिसंबर को हुआ था दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का निधन
Source : News Nation Bureau