/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/18/31-fotor.jpg)
चेन्नई में राजनीतिक ड्रामा (ANI)
तमिलनाडु की राजनीति में सोमवार देर रात हलचल एक बार फिर तेज हो गई। मुख्यमंत्री ई पलानीसामी सरकार के 25 मंत्रियों ने चेन्नई में देर रात मीटिंग की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इन मंत्रियों ने ओ पन्नीरसेल्वम की ओर से दोनों गुट के वापस मिल जाने के प्रस्ताव का स्वागत किया है।
तमिलनाडु सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने बताया कि इस बैठक में दोनों गुटों के एक बार फिर मिलने की संभावनाओं पर विचार हुआ और पन्नीरसेल्वम के बयान पर भी बात हुई। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शशिकला को साइडलाइन करने की भी तैयारी है।
डी जयकुमार ने कहा, 'शशिकला के पार्टी चीफ के पद से त्यागपत्र देने की संभावनाओं के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। हमारी पार्टी के 123 विधायकों का यह मत है कि दोनों गुटों को फिर एक साथ आना चाहिए। हमे अपना पुराना दो पत्तों वाला चुनाव चिन्ह भी वापस पाना होगा। एक साथ आकर हम ऐसा कर सकते हैं।'
We should get our 'Two leaves' symbol back. Together, we will get it for sure: Tamil Nadu Finance Minister D Jayakumar pic.twitter.com/bChyFPCjdl
— ANI (@ANI_news) April 17, 2017
डी जयकुमार ने कहा कि कैडर का मानना है कि पार्टी नेतृत्व की समस्या खत्म हो गई है और अब सब मिलकर काम करेंगे। डी जयकुमार के अनुसार सीएम ए पलानीसामी ने मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई है।
Have no information on Sasikala resigning as party chief. There is consensus among 123 MLAs to unit both factions: TN Minister D Jayakumar pic.twitter.com/dwgC7QuEih
— ANI (@ANI_news) April 17, 2017
बताते चलें कि सोमवार को ही एआईएडीएमके के जनरल सेकेट्ररी और शशकिला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पार्टी के चुनाव चिह्न के लिए कथित तौर पर घूस देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया।
दिनाकरन के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 170 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। दिनाकरन पर आरके नगर उपचुनाव से पहले एआईएडीएमके पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर रिश्वत देने का आरोप है।
वहीं, विपक्षी दल डीएमके ने इस संभावित विलय पर तंज कसा है। डीएमके ने कहा है कि 'सत्ता केंद्रित' शशिकला गुट और पन्नीरसेल्वम का विलय कभी नहीं चल पाएगा।
जयललिता की मौत के बाद तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और जयललिता की करीबी रही वीके शशिकला के बीच पार्टी पर एकाधिकार को लेकर विवाद बढ़ने के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी का चुनाव चिह्न सीज कर दिया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2017: संजू सैमसन का 100वां टी-20 मैच, 25 गेंदों की पारी में लगाए सात चौके
HIGHLIGHTS
- चेन्नई में देर रात पलानीसामी सरकार के 25 मंत्री बैठक के लिए जुटे
- तमिलनाडु सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने शशिकला के पार्टी चीफ पद से इस्तीफे की संभावना से किया इंकार
- पन्नीरसेल्वम पहले से शशिकला का विरोध करते रहे हैं, पलानीसामी गुट से विलय की संभावना
Source : News Nation Bureau