दिनाकरन की गिरफ्तारी की संभावना के बीच AIADMK के दोनों गुटों के बीच विलय की अटकलें तेज, रिश्वत देने के मामले में दिनाकरन हो सकते हैं गिरफ्तार

तमिलनाडु सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने बताया कि इस बैठक में दोनों गुटों के एक बार फिर मिलने की संभावनाओं पर विचार हुआ और पन्नीरसेल्वम के बयान पर भी बात हुई।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
दिनाकरन की गिरफ्तारी की संभावना के बीच AIADMK के दोनों गुटों के बीच विलय की अटकलें तेज, रिश्वत देने के मामले में दिनाकरन हो सकते हैं गिरफ्तार

चेन्नई में राजनीतिक ड्रामा (ANI)

तमिलनाडु की राजनीति में सोमवार देर रात हलचल एक बार फिर तेज हो गई। मुख्यमंत्री ई पलानीसामी सरकार के 25 मंत्रियों ने चेन्नई में देर रात मीटिंग की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इन मंत्रियों ने ओ पन्नीरसेल्वम की ओर से दोनों गुट के वापस मिल जाने के प्रस्ताव का स्वागत किया है।

Advertisment

तमिलनाडु सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने बताया कि इस बैठक में दोनों गुटों के एक बार फिर मिलने की संभावनाओं पर विचार हुआ और पन्नीरसेल्वम के बयान पर भी बात हुई। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शशिकला को साइडलाइन करने की भी तैयारी है।

डी जयकुमार ने कहा, 'शशिकला के पार्टी चीफ के पद से त्यागपत्र देने की संभावनाओं के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। हमारी पार्टी के 123 विधायकों का यह मत है कि दोनों गुटों को फिर एक साथ आना चाहिए। हमे अपना पुराना दो पत्तों वाला चुनाव चिन्ह भी वापस पाना होगा। एक साथ आकर हम ऐसा कर सकते हैं।'

डी जयकुमार ने कहा कि कैडर का मानना है कि पार्टी नेतृत्व की समस्या खत्म हो गई है और अब सब मिलकर काम करेंगे। डी जयकुमार के अनुसार सीएम ए पलानीसामी ने मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई है।

बताते चलें कि सोमवार को ही एआईएडीएमके के जनरल सेकेट्ररी और शशकिला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने पार्टी के चुनाव चिह्न के लिए कथित तौर पर घूस देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया।

दिनाकरन के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 170 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। दिनाकरन पर आरके नगर उपचुनाव से पहले एआईएडीएमके पार्टी चुनाव चिन्ह को लेकर रिश्वत देने का आरोप है।

वहीं, विपक्षी दल डीएमके ने इस संभावित विलय पर तंज कसा है। डीएमके ने कहा है कि 'सत्ता केंद्रित' शशिकला गुट और पन्नीरसेल्वम का विलय कभी नहीं चल पाएगा। 

जयललिता की मौत के बाद तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और जयललिता की करीबी रही वीके शशिकला के बीच पार्टी पर एकाधिकार को लेकर विवाद बढ़ने के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी का चुनाव चिह्‌न सीज कर दिया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: संजू सैमसन का 100वां टी-20 मैच, 25 गेंदों की पारी में लगाए सात चौके

HIGHLIGHTS

  • चेन्नई में देर रात पलानीसामी सरकार के 25 मंत्री बैठक के लिए जुटे
  • तमिलनाडु सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने शशिकला के पार्टी चीफ पद से इस्तीफे की संभावना से किया इंकार
  • पन्नीरसेल्वम पहले से शशिकला का विरोध करते रहे हैं, पलानीसामी गुट से विलय की संभावना

Source : News Nation Bureau

chennai O Panneerselvam Palaniswami Tamilnadu AIADMK
      
Advertisment