नागालैंड में भी तमिलनाडु जैसे हालात: नेफियू रियो का मुख्यमंत्री बनना तय, निर्दलीय विधायकों के साथ एनपीएफ के विधायक रिसॉर्ट में

नागालैंड विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं।

नागालैंड विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
नागालैंड में भी तमिलनाडु जैसे हालात: नेफियू रियो का मुख्यमंत्री बनना तय, निर्दलीय विधायकों के साथ एनपीएफ के विधायक रिसॉर्ट में

File Photo- Getty Image

नागालैंड में एक नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम में शनिवार को सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने प्रदेश के एकमात्र लोकसभा सांसद नेफियू रियो को पार्टी के विधायक दल के नए नेता के रूप में अपना समर्थन दिया।

Advertisment

इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री टी.आर.जेलियांग का पद से हटना लगभग तय हो गया है। यह राजनीतिक घटनाक्रम पार्टी के विधायकों और निर्दलीय विधायकों सहित 50 से अधिक विधायकों द्वारा रियो के पक्ष में एक पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद सामने आया है। 

नागालैंड विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं। 

निर्दलीय विधायकों के साथ एनपीएफ के विधायक असम स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क के एक रिसॉर्ट में डेरा डाले हुए हैं। उम्मीद है कि सत्ता हस्तांतरण के लिए जेलियांग तथा रियो बाद में मुलाकात कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु विधानसभा हिंसा: उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कश्मीर, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की विधानसभाओं में भी पहले हो चुका है लोकतंत्र शर्मसार

लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री तोखेहो येपथोमी ने आईएएनएस से कहा, 'निर्दलीय तथा एनपीएफ को मिलाकर कुल 50 से अधिक विधायकों ने पार्टी के विधायक दल के नए नेता के रूप में रियो का समर्थन करने का फैसला किया है।'

इससे पहले, आंदोलनकारी समूहों तथा सरकार के बीच गतिरोध तोड़ने के लिए बुधवार को 49 में से 42 विधायकों ने विधायक दल के नए नेता के रूप में एनपीएफ के सुप्रीमो शुरहोजेलिए लीजित्सू को सर्वसम्मति से समर्थन करने का फैसला लिया था। 

कुछ कैबिनेट मंत्रियों सहित करीब 20 विधायकों का समूह शुरहोजेले लीजित्सू को विधायक दल का नेता बनाने के विरोध में हैं।

ये भी पढ़ें- कैसे पिछड़े पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी बने मुख्यमंत्री, शशिकला ने जयललिता के पुराने विश्वासपात्र को कैसे दी मात

राज्य के 60 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नागालैंड गठबंधन सरकार में एनपीएफ के 48 विधायक हैं, जिनमें निलंबित विधायक इमकोंग इमचेन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार तथा आठ निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

राज्य में सत्ता परिवर्तन की पटकथा निकाय चुनावों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के मुद्दे से शुरू हुई थी। शांतिपूर्ण आंदोलन ने बाद में हिंसा का रूप धारण कर लिया। मुख्यमंत्री जेलियांग ने आंदोलन को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन आंदोलनकारी सरकार के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए।

और पढ़ें: पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर ने सलमान खान को कहा 'छिछोरा'!

Source : IANS

Neiphiu Rio nagaland CM crisis
Advertisment