पिछले 40 दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों ने रविवार को अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने अब भी उनकी मांगे अनसुनी की तो 25 मई के बाद फिर से प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे।
बता दें कि ये किसान केंद्र सरकार से कर्जमाफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को मूत्र पीकर प्रदर्शन करने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री इदापद्दी के पलानीसामी ने किसानों से मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे प्रधानमंत्री के सामने किसानों की मांगों को रखेंगे। साथ ही उन्होंने किसानों से प्रदर्शन को खत्म करने की अपील भी की थी।
किसान अय्याकनू ने कहा है, 'अगर हमे ट्रेन के टिकट्स मिल जाते हैं तो हम आज ही घर के लिए रवाना होंगे। लेकिन, सरकार ने अगर हमारी मांगे नहीं मानी तो हम 25 मई के बाद फिर से प्रदर्शन शुरू करेंगे।'
और पढ़ें: प्रदर्शनकारी किसानों से मिले पलानीसामी, कहा- पीएम के सामने रखेंगे मांग
पिछले 40 दिनों से किसानों ने सरकार तक अपनी मांगे पहुंचाने के लिए कई तरह के प्रदर्शन किए हैं।
पिछले दिनों किसानों ने प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर नग्न प्रदर्शन भी किया था। इसके अलावा और भी कई तरह के प्रदर्शन किसानों ने यहां पर किए हैं। किसान यहां पर कर्ज माफी, सूखा राहत पैकेज और सिंचाई संबंधी समस्या के समाधान के लिए कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
और पढ़ें: कर्ज़ माफी के लिए तमिलनाडु के किसानों ने जंतर मंतर पर यूरीन पीकर किया प्रदर्शन
HIGHLIGHTS
- पिछले 40 दिनों जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिल किसानों ने वापस लिया विरोध प्रदर्शन
- फसल खराब होने के बाद कर्ज माफी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे किसान
Source : News Nation Bureau