धरने पर बैठे किसानों ने गुस्से में आकर पीएमओ के सामने न्यूड होकर किया प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर पिछले 28 दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का रवैया सोमवार को उग्र हो गया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
धरने पर बैठे किसानों ने गुस्से में आकर पीएमओ के सामने न्यूड होकर किया प्रदर्शन

पीएमओ के बाहर प्रदर्शन करते किसान (फाइल फोटो)

अपनी मांगों को लेकर पिछले 28 दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों का धैर्य आज जवाब दे गया। गुस्से में आए किसानों ने प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने न्यूड होकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने कुछ किसानों को बातचीत के लिए पीएमओ के अंदर बुलाया गया।

Advertisment

बताया जा रहा है कि मांगों को लेकर किसनों की पीएमओ दफ्तर के किसी अधिकारी से मुलाकात होनी थी लेकिन किसी वजह से यह मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद किसानों का गुस्सा भड़क गया। कुछ किसानों ने अपने पूरे कपड़े उतारे और सड़क पर लोट कर नारे लगाने लगे।

किसानों के इस तरह के प्रदर्शन के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की लेकिन किसान अड़े रहे। इसके बाद सुलह करने के लिए बातचीत का तरीका अपनाया गया। 7 किसानों को पीएमओ कार्यालय में बात करने के लिए अंदर बुलाया गया। किसानों ने अपना ज्ञापन पीएमओ दफ्तर में सौंप दिया है।

और पढ़ें: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया सीबीआई, ईडी के गलत इस्तेमाल का आरोप, राज्यसभा में हंगामा

बता दें कि तमिलनाडु के दर्जनों किसान दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले करीब 1 महीने से धरने पर बैठे हैं। किसान केंद्र से कर्ज माफी, 40 हजार करोड़ रुपये के सूखा राहत पैकेज और कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन जैसी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।

गौरतलब है कि राज्यसभा में तमिलनाडु के किसानों की कर्जमाफी के लिए बड़ा हंगामा हुआ था। सांसदों ने पूरे देश में किसानों की कर्जमाफी की मांग की थी।

और पढ़ें: पीएम मोदी से मिलीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तीस्ता नदी समझौते पर नहीं हुई बात

Source : News Nation Bureau

pmo Tamil Nadu farmers farmers-protest nude tamil-nadu
      
Advertisment